Buxar Top News: जमीनी विवाद सुलझाने गई पुलिस से भिड़े आरोपित, जम कर हुई हाथापाई ..
सिमरी हलवापट्टी निवासी शैलेश कुमार शर्मा, पिता- जय किशन शर्मा तथा पड़ोसी प्रिंस शर्मा व आईटीबीपी जवान आशीष शर्मा दोनों पिता-श्रीराम शर्मा के बीच पूर्व से जमीनी विवाद था.
- सिमरी थाना क्षेत्र के हलवा पट्टी का है मामला.
- पुलिस की हिरासत में है तीन आरोपित.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिमरी थाना क्षेत्र के हलवा पट्टी गांव में पुलिस और आरोपितों के बीच आपस मे हाथापाई का मामला प्रकाश में आया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक सिमरी हलवापट्टी निवासी शैलेश कुमार शर्मा, पिता- जय किशन शर्मा तथा पड़ोसी प्रिंस शर्मा व आईटीबीपी जवान आशीष शर्मा दोनों पिता-श्रीराम शर्मा के बीच पूर्व से जमीनी विवाद था. विवादित जमीन में पड़ोसी प्रिंस शर्मा तथा आशीष शर्मा द्वारा रात्रि में चोरी-चुपके निर्माण कार्य कराया जा रहा था. इस कार्य पर विरोधी पक्ष के शैलेश शर्मा ने रोक लगाई जिस पर दोनों पक्षों में गाली-गलौज होने लगी बात करते-करते लात मुक्कू तक जा पहुंची घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिसकर्मियों के साथ भी जमकर हाथापाई की गई.
मामले को लेकर स्थानीय थाने में शैलेश कुमार शर्मा पिता जय किशन शर्मा के द्वारा नामजद प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद . घटना स्थल से प्रिंस कुमार, आशीष कुमार तथा एक महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
- सिमरी से सुंदरलाल की रिपोर्ट.
Post a Comment