Buxar Top News: यूथ ब्रिगेड ने शुरू की कार्रवाई अवैध शराब बेचते आरोपित गिरफ्तार ..
पूरे बिहार भर में शराबबंदी को लेकर एक मुहिम चलाई जा रही है. वहीं प्रत्येक जिले में यूथ ब्रिगेड का भी गठन किया गया है. जो शराबबंदी को पूर्ण रुप से लागू कराने में सरकार तथा स्थानीय प्रशासन की सहायता कर रही है.
- गुप्त सूचना के आधार पर युवा ब्रिगेड तथा कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र पुलिस ने दिया कार्रवाई को अंजाम.
- डीजी गुप्तेश्वर पांडेय के दिशा-निर्देश में शराबबंदी लागू करने के लिए की जा रही है पहल.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: यूथ ब्रिगेड के युवा सदस्यों तथा कृष्णाब्रम्ह थाना क्षेत्र के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय थाना क्षेत्र के ढ़काईच में शराब बेचे जाने की गुप्त सूचना पर छापेमारी की गई. एक व्यक्ति को महुआ शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. साथ ही मौके से महुआ शराब की बरामदगी की गई.
बताते चलें कि इन दिनों डीजी गुप्तेश्वर पांडेय के दिशा निर्देश पर पूरे बिहार भर में शराबबंदी को लेकर एक मुहिम चलाई जा रही है. वहीं प्रत्येक जिले में यूथ ब्रिगेड का भी गठन किया गया है. जो शराबबंदी को पूर्ण रुप से लागू कराने में सरकार तथा स्थानीय प्रशासन की सहायता कर रही है.
Post a Comment