Buxar Top News: वीडियो: खुलकर सामने आ रहा भाजपा का अंतर्कलह, किसी ने की सांसदी की दावेदारी तो किसी ने सांसद को बताया रिटायर ..
बहरहाल, कुर्सी के लिए हुई हाथापाई के बाद इस तरह की बातें सामने आना पूरी तरह से साफ कर रहा है कि जिला भाजपा में सब कुछ ठीक नहीं है.
देखें वीडियो:
- नाइलिट केंद्र उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान नाम भूल जाने से नाराज हुए परशुराम चतुर्वेदी.
- शिवजी खेमका को बताया जा रहा सांसद पद का अगला उम्मीदवार.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भाजपा का आंतरिक कलह अब खुलकर सामने आने लगा है. कभी बक्सर सांसद के सबसे नजदीकी रहे परशुराम चतुर्वेदी उनके विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है. इस गुस्से का कारण बक्सर सांसद द्वारा उनका नाम भूल जाना बताया जा रहा है.
दरअसल, नाइलिट केंद्र के उद्घाटन के दौरान बक्सर सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे सभा में उपस्थित लोगों के नाम ले रहे थे इस दौरान भूलवश उनके मुंह से भाजपा नेता परशुराम चतुर्वेदी की जगह परशुराम तिवारी निकल गया जैसे ही यह बात वहां उपस्थित परशुराम चतुर्वेदी ने सुनी तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. हालांकि, उन्होंने अपना गुस्सा उस वक्त तो जाहिर नहीं किया लेकिन बाद में उन्होंने मीडिया के सामने आकर सांसद चौबे के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया. उन्होंने कहा कि सांसद से उनका बड़े भाई - छोटे भाई की तरह रिश्ता है. ऐसे में यदि वह उनका नाम भूल गए तो निश्चित रूप से यह माना जाएगा कि वह अब रिटायर हो चुके हैं.
दूसरी तरफ भाजपा के व्यावसायिक प्रकोष्ठ के नेता शिवजी खेमका को भावी सांसद उम्मीदवार बताकर भाजपा के लोगों ने आंतरिक कलह को सार्वजनिक कर दिया है दरअसल पिछले कुछ दिनों से सोशल साइट्स पर भाजपा के नेता शिवजी खेमका को बक्सर के सांसद पद का उम्मीदवार बताया जा रहा है. यही नहीं श्री खेमका के पोस्टर भी जारी कर दिए गए हैं.
पार्टी के आंतरिक सूत्रों के मुताबिक भाजपा के नेताओं के बीच टिकट तथा पद लालसा को लेकर बक्सर विवाद होता रहता है. ऐसा कई बार हुआ है कि पार्टी के शीर्ष नेताओं के समक्ष मंच पर ही भाजपा के कई बड़े नेता एक दूसरे से भिड़ गए हैं. संभवत: चुनाव की तिथियां नजदीक आने से कई समर्पित कार्यकर्ताओं की उम्मीदें भी जग रही हैं. बहरहाल, कुर्सी के लिए हुई हाथापाई के बाद इस तरह की बातें सामने आना पूरी तरह से साफ कर रहा है कि जिला भाजपा में सब कुछ ठीक नहीं है..
Post a Comment