Header Ads

Buxar Top News: भाजपा नेताओं के बीच कुर्सी के लिए हुए विवाद पर शिवसेना ने कसा तंज..



जिस पार्टी में आपस में एकता ना हो वह समाज को एक साथ कैसे जोड़ कर रख सकता है. उन्होंने कहा कि आने वाले आगामी लोकसभा चुनाव मे शिवसेना भाजपा का उपयुक्त विकल्प बन कर सामने आएगा. 


- शिवसेना शाहाबाद विभाग प्रमुख एवं युवा प्रमुख ने संयुक्त बयान जारी किया.

- अभी से ही सताने लगी है कुर्सी का डर, आपसी मतभेद का दिया परिचय.



बक्सर टॉप न्यूज़: बक्सर में एक उद्घाटन समारोह के दौरान उप मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री के समक्ष ही भाजपा जिलाध्यक्ष एवं भाजपा प्रदेश नेता के बीच कुर्सी की लड़ाई ओछी राजनीति का परिचायक है. यह कहना है शिवसेना के शाहाबाद विभाग प्रमुख राहुल चौबे का. श्री चौबे भाजपा नेताओं का अभी से ही कुर्सी का डर सताने लगा है. इस लिए वे अभी से कुर्सी की छीना-झपटी करने लगे हैं.


वही शिवसेना शाहाबाद विभाग युवा प्रमुख बंटी तिवारी ने अपने बयान मे  कहा है कि भाजपा मे आपसी मतभेद का परिचायक है आज हुई कुर्सी की लड़ाई. अब सवाल यह उठता है. जिस पार्टी में आपस में एकता ना हो वह समाज को एक साथ कैसे जोड़ कर रख सकता है. उन्होंने कहा कि आने वाले आगामी लोकसभा चुनाव मे शिवसेना भाजपा का उपयुक्त विकल्प बन कर सामने आएगा. 

जानें क्या था विवाद: 

दरअसल, हुआ यह कि भाजपा के जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह मंच के सामने के कुर्सी पर बैठे हुए थे. उनके बगल में भाजपा के कद्दावर नेता तथा पंचायती राज के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन बैठे हुए थे. इसी बीच कोई अन्य नेताजी वहां पहुंच गए. इस दौरान जिलाध्यक्ष ने ओमप्रकाश भुवन को उनकी सीट छोड़कर पीछे जाने की बात कही. इस पर भुवन ने जिलाध्यक्ष से यह कह दिया कि आप भी पीछे जा सकते हैं. इतना सुनना था कि जिलाध्यक्ष आगबबूला हो गए तथा बातचीत उग्र होते हुए हाथापाई तक जा पहुंची. हालांकि, इस दौरान वहां मौजूद दूसरे भाजपा नेता ने बीच बचाव का माहौल को शांत किया. मामले में भाजपा नेता ओमप्रकाश भवन से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि जिला अध्यक्ष ने किसी कार्यक्रम में उनके साथ इस तरह का व्यवहार चौथी बार किया है. वह सदैव उन को नीचा दिखाने की फिराक में रहते हैं.


















No comments