Buxar Top News: जन्मदिन पर पौधारोपण कर छात्र नेता ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प ..
अमित कुशवाहा ने मौके पर उपस्थित व्यक्तियों को धन्यवाद देते हुये कहा कि मैं विगत 4 वर्षो से अपने जन्म दिन पर वृक्षारोपण करते आ रहा हूँ. यह कार्य मैं आगे भी करता रहूंगा.
- उपस्थित रहे जदयू के सभी कार्यकर्ता.
- चार साल से लगातार हर जन्मदिन पर कर रहे पौधरोपण.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: छात्र जनता दल(यू०) बक्सर के जिला उपाध्यक्ष अमित कुशवाहा ने अपना जन्मदिन हर्षोउल्लास के साथ जदयू कार्यालय बक्सर में मनाया. उपाध्यक्ष ने अपने 21 वें जन्मदिवस पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और विगत जन्मदिन पर लगाये वृक्षों का निरीक्षण भी किया.
इस मौके पर जदयू के पूर्व प्रदेश महासचिव डॉ० विनोद कुमार सिंह, वशिष्ठ नेता विंध्याचल महतो, जिलाध्यक्ष रामव्यास कुशवाहा, गुरूदयाल सिंह, भरत मिश्रा, युवा जदयू जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे. मौके पर उपस्थित लोगो ने जन्मदिन की बधाई हुये कहा कि छात्र नेता अमित कुशवाहा ने पर्यावरण संरक्षण के लिए बहुत ही बेहतर कदम उठाया है. इससे सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हम सबों को भी अपने जीवन मे पौधारोपण करना चाहिए.
जिला उपाध्यक्ष अमित कुशवाहा ने मौके पर उपस्थित व्यक्तियों को धन्यवाद देते हुये कहा कि मैं विगत 4 वर्षो से अपने जन्म दिन पर वृक्षारोपण करते आ रहा हूँ. यह कार्य मैं आगे भी करता रहूंगा .
मौके पर छात्र जदयू के जिलाध्यक्ष सोनू पाण्डेय, उपाध्यक्ष पंकज सिंह, बंसत सिंह, युवा जदयू के नगर अध्यक्ष श्याम जी वर्मा, छात्र नेता विवेक कुशवाहा, रविलाल शर्मा, निशांत सिंह सहित अन्य साथी और करीबी उपस्थित रहे.








Post a Comment