Header Ads

Buxar Top News: दहेज लोभियों ने महिला को घर से निकाला, हुई लापता ..



दामाद सहित ससुराल के तीन सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के दुधिपट्टी गांव निवासी स्वर्गीय परमेश्वर यादव की पुत्री रानी की शादी 24 मई 2012 में मुकुंदपुर गांव निवासी ओम प्रकाश यादव से हुई थी

- शादी के बाद से ही ससुराल वाले कर रहे थे प्रताड़ित.

- दामाद सहित तीन ससुरालियों के विरुद्ध दर्ज भी नामजद प्राथमिकी.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार में बक्सर के सिमरी जिले में महिला घरेलू उत्पीड़न की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा घटना जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर से संबंध रखता है. बताया जाता है कि गांव निवासी प्रकाश यादव नामक युवक ने दहेज में बाइक नहीं मिलने से अपनी पत्नी रानी को मारपीट कर घर से निकाल दिया है. रानी का अभी तक को अतापता नहीं है.

रानी की मां सीता देवी के बयान पर स्थानीय थाने में दामाद सहित ससुराल के तीन सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के दुधिपट्टी गांव निवासी स्वर्गीय परमेश्वर यादव की पुत्री रानी की शादी 24 मई 2012 में मुकुंदपुर गांव निवासी ओम प्रकाश यादव से हुई थी. शादी के बाद से रानी को उसका पति व सास-ससुर बाइक को लेकर प्रताड़ित किया करता था.

थाने में दिये आवेदन में रानी की मां ने बताया है कि दामाद दहेज में बाइक की मांग कर रहे थे. आये दिन उसके साथ मारपीट की जाती थी. पुत्री टेलीफोन के माध्यम से मामले की जानकारी आये दिन हमें दिया करती थी. इसी वर्ष रक्षा बंधन को लेकर रानी का भाई छोटेलाल जब बहन के ससुराल पहुंचा तो दामाद रानी की पिटाई कर रहे थे. भाई द्वारा मौके पर बहन को बचाये जाने पर दामाद ने उसकी भी पिटाई कर दी. घटना की जानकारी पुत्र द्वारा हमें दी गयी.

इस घटना के बाद पुत्री रानी अपने ससुराल से गायब है. पूछे जाने पर उसके ससुराल वाले बताते हैं कि वह अपने मायके गयी है, जबकि रानी मायके नहीं पहुंची है. रानी की मां का कहना है कि दामाद व उसके सास-ससुर द्वारा हमारी पुत्री के साथ कोई अनहोनी की घटना को अंजाम दिया है. सिमरी थाना पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की जांच करायी जा रही है. रानी के भाई ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी है.


















No comments