Buxar Top News: कई जिलों की पुलिस के लिए सिरदर्द बना लुटेरा, लूटी गई बाइक व आपत्तिजनक सामानों के साथ गिरफ्तार ..
गुप्त सूचना मिलते ही ब्रह्मपुर चौक पर छापेमारी की गयी और उसे गिरफ्तार किया गया.तलाशी ली गयी तो उसके पास से चाकू, लूट की घटना में प्रयुक्त बाइक और कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए
> पुलिस मान रही है बड़ी कामयाबी, पुस्तक के आधार पर गैंग का उद्घाटन करने की हो रही है कोशिश.
> बक्सर समेत कई जिलों में लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुका है भिखारी यादव.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पुलिस के लिए सिरदर्द बना कई कांडों का वांछित अपराधी भिखारी यादव को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता पाई है. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया है.
दरअसल, ब्रह्मपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक लुटेरा लूट की किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में ब्रह्मपुर चौक के पास खड़ा है. गुप्त सूचना मिलते ही ब्रह्मपुर चौक पर छापेमारी की गयी और उसे गिरफ्तार किया गया. जब उसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास से चाकू, लूट की घटना में प्रयुक्त बाइक और कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया. प्रभारी थानाध्यक्ष इकरार अहमद ने बताया कि शनिवार की देर शाम ब्रह्मपुर चौक पर हुई कसिया निवासी प्रेमजीत सिंह के साथ लूट में इसका हाथ है. भिखारी ने इस बात को कबूला है. भिखारी ने पूछताछ के दौरान अपने साथी रिंकू यादव का नाम बताया है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. बहुत जल्द बाइक और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लुटेरा भिखारी यादव जिले समेत अन्य जिलों में कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. साथ ही कई बार जेल भी जा चुका है. वहीं भोजपुर जिले के रानी सागर में एक शराब भट्ठी से डेढ़ लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था. ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के कई इलाकों में चोरी और लूट की घटना को अंजाम दिया है. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि आसपास के इलाकों में कई घटनाओं को भिखारी अंजाम दे चुका है. कई बार जेल भी जा चुका है. पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ कर इसके अन्य सहयोगियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है माना जा रहा है कि पूछताछ में कुछ और खुलासे सामने आएंगे.
Post a Comment