Header Ads

Buxar Top News: शराब तस्करी की कोशिश नाकाम ..



माना जा रहा है कि तस्कर दूर से ही शराब की खेप की निगरानी कर रहे थे. हालांकि, पूछताछ में पुलिस को यह ज्ञात नहीं हो सका की यह खेप ट्रेन में किसने रखी है. 

- सवारी गाड़ी से बरामद की है विदेशी शराब की बोतलें.
- राजकीय रेल थाना पुलिस ने दिया कार्रवाई को अंजाम.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  सूबे में शराबबंदी अवैध कारोबारियों के लिए मुनाफ़े का सौदा साबित हो रही है. हालांंकि, शराबबंदी को बेहतर ढंग से लागू करवाने के लिए पुलिस लगातार शराब तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर रही है. 

इसी क्रम में राजकीय रेल पुलिस ने 63228 डाउन सवारी गाड़ी से लावारिस हालत में रखे 33 पीस अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद की है. मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि सवारी गाड़ी उत्तर प्रदेश से बिहार की सीमा में प्रवेश कर चुकी थी, इस दौरान रेल पुलिस ने बरुना रेलवे स्टेशन और डुमराँव रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन की तलाशी लेनी शुरू की. इसी क्रम में लावारिस स्थिति में रखी 33 पीस 180 एमएल टेट्रा पैक की बरामदगी की गई. 

माना जा रहा है कि तस्कर दूर से ही शराब की खेप की निगरानी कर रहे थे. हालांकि, पूछताछ में पुलिस को यह ज्ञात नहीं हो सका की यह खेप ट्रेन में किसने रखी है. मामले को लेकर रेल थाने में अज्ञात तस्करों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.


















No comments