Buxar Top News: जनतांत्रिक विकास पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ आयोजन..
जनतांत्रिक विकास पार्टी की मांग है कि बक्सर समेत पूरे प्रदेश में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का प्रदेश बनाए जहां एक समान शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था हो.
- राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा बक्सर में अपराधियों का तांडव से त्राहिमाम कर रही है जनता.
- सूबे में बेरोजगार युवक युवतियों की बढ़ रही संख्या पर जताई चिंता.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जनतांत्रिक विकास पार्टी का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन नगर भवन के सामने स्थित वृंदावन
वाटिका में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. मौके पर पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि देश की पूरी अर्थव्यवस्था को चौपट हो गई है. भाजपा और जदयू गठबंधन बिहार को नेस्तनाबूद कर के रख दिया है. युवक-युवतियों के सामने बेरोजगारी के विकट समस्या है, जिससे वह सड़कों पर आ गए हैं. रोजगार नहीं मिलने की वजह से युवा मुख्यधारा से भटक रहे हैं. ऐसे में हमारा कर्तव्य बनता है कि उन युवाओं के रोजगार के लिए उद्योग धंधों का सृजन किया जाए जो कि आजाद भारत में शुरुआत से ही नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि सरकार के पास इसके लिए ना तो कोई योजना है और ना ही इच्छा शक्ति जिससे कि प्रदेश में बेरोजगारी को दूर किया जा सके उन्होंने कहा कि आज बिहार में जिस तरह से महिलाओं पर हमले बढ़े हैं वह काफी चिंताजनक है यह जंगलराज से भी गया हुआ है. आज तक बिहार में महिलाओं पर इतने बड़े पैमाने पर हमले देखने को नहीं मिले थे. स्थिति इतनी भयावह और खतरनाक हो चुकी है कि घर पहुंचे तो किसी को पता नहीं चलता क्यों सुरक्षित है अथवा नहीं श्री कुमार ने कहा कि बक्सर में भी अपराधियों के तांडव से जनता त्राहिमाम कर रही है लेकिन यहां कोई सुनने वाला नहीं है प्रशासन मूकदर्शक बन उगाही करने में लगी हुई है उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य की दृष्टि से भी बक्सर की हालत बद से बदतर है जब यहां के सांसद केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री हैं और उनके क्षेत्र का यह हाल है तो सोचिए पूरे देश का क्या हाल होगा उन्होंने कहा कि बक्सर समेत पूरे बिहार में सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर नहीं है इस वजह से ऑपरेशन के कर्मचारी कर रहे हैं सब कुछ राम भरोसे है उन्होंने कहा कि जनतांत्रिक विकास पार्टी की मांग है कि बक्सर समेत पूरे प्रदेश में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का प्रदेश बनाए जहां एकशिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था हो. शाहबाद में एक मेडिकल हॉस्पिटल की स्थापना होता कि इस इलाके में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की बहाली हो सके.
सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार के अतिरिक्त प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार मंडल, प्रदेश उपाध्यक्ष जगनारायण सिंह पटेल, प्रदेश महासचिव चक्रवर्ती चौधरी, कुशावती चौधरी, युवा अध्यक्ष संतोष कुमार पांडेय, युवा उपाध्यक्ष पटेल ज्योति प्रकाश, कालीचरण मनोज सिंह नीरज यादव, आलोक कुमार, पप्पू यादव, चंदन, राजा सिंह, आकाश कुमार समेत बड़ी संख्या में जिले के कई नेता व पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
Post a Comment