Buxar Top News: शिक्षक दिवस पर बच्चो ने सुनाई ऐसी कहानी की रो पड़े शिक्षक !
जब बारी बच्चियों की आयी तो श्रेया कुमारी एवं मनीषा कुमारी दसवीं की छात्रा ने सामाजिक कुरूतियो पर विशेष जोर दिया की कैसे नारी के साथ हमेशा से भेदभाव किया जाता रहा है.
- शिक्षकों ने नारी शशक्तिकरण का लिया संकल्प
- सामाजिक वैमनस्यता विषय पर बोलते बोलते रो पड़े शिक्षक.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर के पुराना राइस मिल इटाढ़ी रोड बक्सर रेलवे गुमटी के समीप स्थित पाण्डेय जी ग्रुप की शाखा विक्ट्री अकादमी कोचिंग संस्थान में शिक्षक दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमे पाण्डेय जी ग्रुप के संस्थापक श्री विजय पाण्डेय, लीगल एडवाइजर विशाल एवं कुमार विश्वाश ने कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर किया जिसमें उन्होंने बताया कि भारत माँ के ऐसे लाल जिन्हें न केवल भारत रत्न से नवाजा गया बल्कि 27 बार नोबेल पुरस्कार के लिए नामित भी किये गए जिन्होंने गरिमामयी राष्ट्रपति महामहिम के पद तक को केवल शिक्षक बने रहने तक को त्याग दिया एवं उनके द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में समाज को नयी दिशा दी.
जब बारी बच्चियों की आयी तो श्रेया कुमारी एवं मनीषा कुमारी दसवीं की छात्रा ने सामाजिक कुरूतियो पर विशेष जोर दिया की कैसे नारी के साथ हमेशा से भेदभाव किया जाता रहा है.
वही कविता एवं सुरुचि ने कविता के माध्यम से नारी शशक्तिकरण के बोल में कहा "सर हम कैसे आगे बढे जब नारी असुरक्षित है मानवता के रहते हुए" कहते कहते सभी विद्यार्थियों तथा शिक्षकों की आंखें भर आयी.
अंततः सभी ने खूब सराहा एवं कार्यक्रम का हँसी ख़ुशी से समापन के साथ साथ प्रतिभाशाली बच्चो को पुरस्कृत किया गया.
बच्चो में प्रिया, लव, रौशन, आदित्य, आशिका, अंशु,सुमन, अमृता, श्रेया, प्रभाकर, सुरुचि, मनीषा, कविता, अमन, पवन, रितेश,हीरालाल, नरेंद्र, किरण, ख़ुशी, शालू, अतुल, सुनील, कृष्णा, प्रभात,सन्देश, रोजदीन,निक्की इत्यादि बच्चो ने भाग लिया.
- विशाल पांडेय की रिपोर्ट
Post a Comment