Buxar Top News: बेटे-बहु की प्रताड़ना से तंग आकर गंगा में कूद पड़ी माँ ..
मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी रेखा प्रजापति की 60 वर्षीय पत्नी रामेश्वरी देवी ने घरेलू कलह से तंग आकर आत्महत्या करने जैसा कठोर कदम उठाया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सुबह तकरीबन 8:30 बजे उक्त महिला गंगा घाट की तरफ तेजी से जा रही थी
- मुताबिक़ जिस माँ-पिता ने जन्म दिया नहीं नसीब थी उन्हें दो जून की रोटी.
- डूबती मां को बेटे ने नहीं किया बचाने का प्रयास.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिन्होंने उंगली पकड़कर चलना सिखाया बुढ़ापे में उसी संतान द्वारा माँ-बाप का सहारा बनाने से इनकार कर दिया गया. नगर थाना क्षेत्र में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां शिवपुरी मोहल्ले के समीप शिवाला घाट पर एक महिला द्वारा आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है.
मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी रेखा प्रजापति की 60 वर्षीय पत्नी रामेश्वरी देवी ने घरेलू कलह से तंग आकर आत्महत्या करने जैसा कठोर कदम उठाया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सुबह तकरीबन 8:30 बजे उक्त महिला गंगा घाट की तरफ तेजी से जा रही थी. अचानक से उसने गंगा में छलांग लगा दी. लोगों ने तत्काल इसकी सूचना महिला के पुत्र जीतन को दी.
स्थानीय लोगों के मुताबिक जीतन ने मां को बचाने का कोई प्रयास नहीं किया. यहां तक की वह डूब रही अपनी मां को डूबते हुए देखता रहा. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक मृतका तथा उसके पति के प्रति उसके पुत्र तथा पुत्र वधू का व्यवहार बेहतर नहीं था, जिसके कारण वह मानसिक तनाव में रहती थी. लोगों की माने तो जीतन द्वारा अपनी मां को भोजन तक के लिए भी तड़पाया जाता रहा. दरअसल, पेशे से राजमिस्त्री जीतन की माता और पिता दोनों वृद्ध हो चुके थे. वृद्ध पिता जीविकोपार्जन के लिए कोई भी कार्य करने में सक्षम नहीं है.
इस कारण वृद्ध माता-पिता का भार भी जीतन को उठाना पड़ता था. इस बात को लेकर जीतन और उसकी पत्नी सदैव रामेश्वरी देवी को ताना मारा करते थे. रोज-रोज की कलह से तंग आकर रामेश्वरी में अपनी जीवन लीला समाप्त करने की सोची और यह कदम उठाया.
मौके पर मौजूद लोगों द्वारा स्थानीय प्रशासन को इस बात की सूचना दी गई जिसके बाद सदर अंचलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह सदल बल मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने गोताखोरों के साथ तकरीबन 2 घंटे तक अर्जुनपुर तक के गंगा घाट तक शव की तलाश के हालांकि इस दौरान उन्हें कोई सफलता नहीं मिली.
Post a Comment