Header Ads

Buxar Top News: बड़ी खबर: पड़ोसी की हत्या के 6 आरोपितों को आजीवन कारावास, लाखों रुपए का अर्थ दंड।



साथ ही साथ प्रत्येक व्यक्ति के विरुद्ध एक लाख रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है. सभी आरोपियों पर बच्चों के झगड़े में अपने ही पड़ोसी की पीट-पीटकर हत्या कर देने का आरोप है.

- फास्ट ट्रैक न्यायालय द्वारा सुनाई गई सजा.
- बच्चों के विवाद में की गयी थी हत्या.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: हत्या के एक मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वितीय वीरेंद्र सिंह की अदालत में मामले में नामजद 6 लोगों को उम्र कैद की सजा सुनाई है. साथ ही साथ प्रत्येक व्यक्ति के विरुद्ध एक लाख रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है. सभी आरोपियों पर बच्चों के झगड़े में अपने ही पड़ोसी की पीट-पीटकर हत्या कर देने का आरोप है.

मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार राजपुर थाना क्षेत्र के मंगराव गांव निवासी अलीमुद्दीन अंसारी (30 वर्ष) की हत्या उसके पड़ोसियों ने कर दी थी. मामले में सरफुद्दीन अंसारी, पीर मोहम्मद अंसारी, इब्राहिम अंसारी, बेलाल अंसारी, मुन्ना अंसारी तथा डोमन अंसारी को अभियुक्त बनाया गया था. मामले की सुनवाई के दौरान न्यायालय में हत्या के आरोप को सत्य पाते हुए सभी छह हत्यारोपियों को यह सजा सुनाई है. बताते चलें कि 7 नवंबर 2011 को अलीमुद्दीन अंसारी के घर के किसी बच्चे के द्वारा बाहर शौच किए जाने की बात को लेकर दोनों पक्ष भिड़ गए थे. जिसमें अलीमुद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गए थे. तकरीबन 6 दिनों के बाद इलाज के दौरान उसके वाराणसी में मृत्यु हो गई थी. मामले की सुनवाई के दौरान अपर लोक अभियोजक रामकृष्ण चौबे तथा त्रिलोकी मोहन उपस्थित रहे.


















No comments