Buxar Top News: विजय माल्या को भगाने के आरोप मे प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री का पुतला दहन ..
विजय माल्या जैसा देश का भगोड़ा जो 9 हजार करोड़ रुपया लेकर लंदन भाग गया. उससे डील कर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने उसे लंदन भगाने की साजिश रची.
- बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव राहुल चौबे ने किया कार्यक्रम का नेतृत्व.
- डॉ.सतेंद्र ओझा ने कहा कि अपराधियों को संरक्षण देना भी है अपराध.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आज स्थानीय को अंबेडकर चौक पर नरेंद्र मोदी एवं अरुण जेटली का पुतला दहन किया गया. जिसका नेतृत्व बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव राहुल चौबे ने किया. पुतला दहन विजय माल्या जैसा देश का भगोड़ा जो 9 हजार करोड़ रुपया लेकर लंदन भाग गया. उससे डील कर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने उसे लंदन भगाने की साजिश रची.
वक्ताओं ने कहा कि देश से पैसा ले कर भागने से देश की आर्थिक क्षति हुई.जब जेटली को मालूम था कि माल्या लंदन भागने वाला है तो उन्होंने किसी जांच एजेंसी को इसकी सूचना क्यों नहीं दी. जबकि इस बात का खुलासा स्वयं विजय माल्या ने किया है.
कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि बक्सर लोकसभा युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सतेंद्र ओझा ने कहा कि एक अपराधी का सहयोग करने वाला भी अपराध की श्रेणी में आता है. अतः वित्त मंत्री को है स्वयं इस्तीफा दे देना चाहिए.
पुतला दहन कार्यक्रम में राकेश तिवारी, दिवेदी दिनेश, आशीष तिवारी, प्रिंस दुबे, विश्वेश पांडे, राजीव वर्मा, गुड्डू मिश्रा, राजेश कुमार, कमलेश कुमार, जगलाल राम जी, कन्हैया खरवार, पीयूष चौबे, दीपक कुमार, मोहम्मद शमशाद कई अन्य युवा एवं कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए.
Post a Comment