Buxar Top News: केंद्रीय मंत्री रविशंकर ने युवाओं को दिया इलेक्ट्रॉनिक एंड आईटी सेंटर का तोहफ़ा ..
सूचना एवं प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का उद्घाटन.
- उपस्थित रहे भाजपा नेतागण एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा सामाजिक कार्यकर्ता.
- सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रहे पुख्ता इंतजाम जिला अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने स्वयं किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान {NIELIT} के एक्सटेंशन सेंटर का शिलान्यास बक्सर में किया गया. इसका उद्घाटन केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और अश्विनी चौबे की गरिमामयी उपस्थिति में रिमोट दबाकर किया. कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक एवं सदर अनुमंडलाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे.
हर माह जनता को दे रहा हूँ एक तोहफा-अश्विनी कुमार चौबे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद सह केंद्रीय परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने की. अपने अभिभाषण उन्होंने कहा कि विश्वामित्र की तपोभूमि तथा श्री राम की शिक्षा भूमि बक्सर में ITI मैदान में 1 एकड़ जमीन में खुल रहा यह एक्सटेंशन सेंटर औपचारिक और अनौपचारिक दोनों ही प्रकार के शिक्षण प्रशिक्षण प्रदान करेगा.
साथ ही अद्यतन चीजों की जानकारी, छात्रों को उद्योग उन्मुखी, गुणवत्तापूर्ण शिक्षण तथा प्रशिक्षण भी मिलेगा. इससे बक्सर क्षेत्र के युवाओं को इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी का प्रशिक्षण मिलेगा और रोजगार के नए अवसर मिलेंगे. श्री चौबे इस दिशा में पिछले 3 वर्षों से प्रयासरत्त थे. और माननीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद ने इसके लिए आश्वस्त किया था. अब बिहार सरकार ने एक एकड़ जमीन भारत सरकार को इस एक्सटेंशन सेंटर की स्थापना के लिए बक्सर में दे दी है. इसकी लागत 1093 लाख रुपये होगा. यह केंद्र 3 साल में बक्सर में बनकर तैयार हो जाएगा. इसका पूरा खर्च भारत सरकार वहन करेगी. उन्होंने कहा कि स्थानीय सांसद होने के नाते मैं हर माह जनता को एक तोहफा दे रहा हूं. यह सब हनुमंत शक्ति से संभव हो सका है. अश्विनी चौबे ने कहा कि नमक का शरीयत अवश्य चुकाऊंगा.
युवाओं में है असीम क्षमता, नौकरी के लिए चांद पर भी जा सकते हैं बिहार के लोग- शुशील कुमार मोदी.
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बक्सर से पुरानी यादें जुड़ी हुई है. बक्सर के जेल में जयप्रकाश आंदोलन के समय में समय बिताना पड़ा था. उन्होंने कहा कि बक्सर के लोग चौबे जी की सेवा को याद रखेंगे. चौबे जी कोई साधारण शख्सियत नहीं है. उन्होंने बिहार के लोगों की बुद्धि की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार के आदमी की बुद्धि तथा प्रतिभा बहुत है. उन्हें अगर नौकरी के लिए चांद पर भी जाना हो तो वे जा सकते हैं. क्यों नहीं बताया कि बिहार में अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए शीघ्र ही सारे थानों को ऑनलाइन किया जाएगा तथा कंप्यूटर में हर अपराधी का फिंगर प्रिंट से लेकर पूरा इतिहास भूगोल डाला रहेगा जोकि ऑनलाइन किसी भी जगह से देखा जा सकता है इस से अपराध नियंत्रण में सफलता मिलेगी. उन्होंने कहा कि बक्सर में हरियाणा फॉर्म में गोकुल ग्राम योजना के तहत 75 एकड़ में गाय के दूध मूत्र एवं गोबर के उपयोग से विभिन्न प्रकार के चीजों का निर्माण कर रोजगार सृजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा फॉर्म में ही 25 एकड़ में मेडिकल कॉलेज मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा उन्होंने बताया कि बक्सर में इटारसी में 36.35 करोड़ की लागत से आईटीआई का निर्माण कराया जा रहा है.साथ ही महिला आईटीआई का भी निर्माण कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि बक्सर से पटना जाने के लिए पुराने पुल के कोईलवर पुल के समानांतर ही 6 लेन पुल बनाने का कार्य शुरू हो गया है. उन्होंने बताया कि उन्होंने निर्माण कंपनी से आग्रह किया है कि मार्च के पहले कम से कम 1 लेन पुल बनकर तैयार हो जाए.
फेसबुक पर होना चाहिए हर व्यक्ति:
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 26 मई 2014 को जन्मे मंत्री बना तो सबसे पहला फोन सांसद अश्विनी कुमार चौबे का आया था उन्होंने बक्सर के लिए कुछ मांगा था मैंने कहा था कि मैं यह नाइलिट केंद्र बक्सर में स्थापित करुंगा, जो मैंने किया. मैंने कहा कि बक्सर से मेरा रिश्ता बहुत पुराना है बक्सर में मेरा ननिहाल भी है. केंद्रीय मंत्री ने कहा के आज का युग सूचना टेक्नोलॉजी का है. यहां हर आदमी को फेसबुक पर होना जरूरी है ताकि वह दुनिया से जुड़ सके. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि राजीव गांधी ने कहा था कि किन्नर से ₹1 चलता है और 15 पैसा जनता तक पहुंचता है लेकिन नरेंद्र मोदी ने आईटी के माध्यम से वह काम किया कि अब केंद्र से 1000 रुपया चलता है और नरेगा तथा अन्य लाभार्थियों को 1000 रुपया मिलता है. उन्होंने कहा कि देश जागता है जगाने वाला चाहिए नरेंद्र मोदी. के रूप में वह जगाने वाला मिल चुका है. ने कहा कि बक्सर में दिलीप केंद्र के अतिरिक्त अब शीघ्र ही बीपीओ खुलने वाला है जिससे कि नाइलिट केंद्र में प्रशिक्षण पात्र बच्चे-बच्चियां इस में नौकरी करेंगे उन्होंने युवाओं को उत्साहित करते हुए कहा कि बस एक फोन और लैपटॉप से भारत जीतने का हौसला रखो. भगवान राम को ट्रेनिंग देने वाले इस स्थल पर ट्रेनिंग पाकर आप अभी विश्व को जीत सकते हैं.
सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर ने कहा कि नई नाइलिट केंद्र में संस्थान में लघुकालीन और दीर्घकालीन विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण होंगे. यहां बेसिक प्रशिक्षण, एडवांस डिप्लोमा तथा अन्य कई कोर्सेज होंगे. इसमें मल्टीमीडिया,इंटरनेट, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स रिपेयर तथा कंप्यूटर तकनीकी का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसमें 3 साल में ओ लेवल या बेसिक लेवल के 105 कैंडिडेट तथा लघु कालीन कोर्सेज में 3 वर्ष में 1050 कैंडिडेट प्रशिक्षित होंगे.
इस सेंटर के शुरू होने के बाद बक्सर आई टी के हब के रूप में उभरेगा. स्थानीय लोगो को रोजगार निलेगा और विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त होगी. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने न केवल बड़े शहरों के युवाओं के कौशल निर्माण की ओर ध्यान केंद्रित किया है बल्कि छोटे राज्य एवं गांव के जनमानस के कौशल निर्माण की ओर भी उनका ध्यान केंद्रित होगा. नाइलिट का यह कदम प्रधानमंत्री के प्रत्येक परिवार में एक व्यक्ति को सूचना प्रौद्योगिकी की दक्षता हासिल हो सपने को साकार करने में एक बड़ी पहल है.
Post a Comment