Buxar Top News: मां दुर्गा पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले को पीटने में सौरभ, गिट्टू समेत तीन को जेल ..
दूसरी तरफ माँ दुर्गा पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले संतोष यादव पेरियार नामक व्यक्ति को जेल भेजे जाने की माँग को लेकर विभिन्न में हिंदू संगठनों के नेता दिन भर थाने के बाहर जमे रहे.
- मां दुर्गा पर टिप्पणी को बताया धार्मिक भावना पर आघात.
- अमर्यादित टिप्पणी करने वाला भी भेजा गया जेल.
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: फेसबुक पर देवी दुर्गा के बारे में अश्लील टिप्पणी करने तथा महिषासुर शहादत दिवस मनाए जाने को लेकर हुए घमासान के बाद दोनों तरफ से लिखित आवेदन नगर थाने में दिया गया है. विद्यार्थी परिषद के दीपक यादव ने जहां धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है. वहीं फेसबुक पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले व्यक्ति ने हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश मंत्री सौरभ तिवारी, आंदोलन संस्था के महासचिव गिट्टू तिवारी तथा छात्रशक्ति के रवि रंजन मिश्रा द्वारा मारपीट किए जाने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है. मामले को लेकर सदर अनुमंडल अधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय तथा पुलिस उपाधीक्षक सतीश कुमार ने स्वयं पूरे दिन नगर थाने में कैंप किया हुआ था. दूसरी तरफ माँ दुर्गा पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले संतोष यादव पेरियार नामक व्यक्ति को जेल भेजे जाने की माँग को लेकर विभिन्न में हिंदू संगठनों के नेता दिन भर थाने के बाहर जमे रहे.
मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जहां से न्यायालय के आदेश अनुसार उन्हें जेल भेज दिया गया.
Post a Comment