Header Ads

Buxar Top News: युवक को मारी गोली, पुलिस की त्वरित कारवाई में आरोपित गिरफ़्तार ..

युवक को घायल अवस्था में राजपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे अन्यत्र रेफर कर दिया गया

- राजपुर थाना क्षेत्र के तियरा बाजार की है घटना.

- मुख्य नामजद आरोपित आया पुलिस की गिरफ्त में.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजपुर थाना क्षेत्र के तियरा बाजार में एक युवक गोली मार दी गई. युवक को घायल अवस्था में राजपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे अन्यत्र रेफर कर दिया गया. दूसरी तरफ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोली मारने के आरोप में एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया.

इस संबंध में जानकारी देते हुए राजपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय तियरा के रहने वाले राहुल कुमार साह पिता गोपाल साह बहुआरा से अपने गांव लौट रहे थे इसी क्रम में शाम तकरीबन 7 जैसे ही वह तियरा बाजार पहुँचा उन्हें गोली मार दी गई. गोली उनके पैर में लगी. जिससे वह वही जख्मी होकर गिर गए. गोली मारने के बाद मामले के आरोपित घटनास्थल से फरार हो गए. दूसरी तरफ घायल के साथ लौट रहे उनसे एक अन्य मित्र ने उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया. मामले में घायल स्थानीय निवासी संतोष कुशवाहा और गोपाल कुशवाहा को नामजद अभियुक्त बनाया है. दोनों आपस में पिता-पुत्र हैं. घायल का आरोप है कि इन्होंने उसका रास्ता रोका तथा संतोष कुशवाहा नामक युवक ने उसे गोली मार दी. 

मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए मुख्य अभियुक्त संतोष कुशवाहा ने उसे गोली मार दी.























No comments