Header Ads

Buxar Top News: वीडियो: गोलीबारी के बाद एक्शन में पुलिस, मौके पर पहुँचे एसपी, अपराधियों की हुई पहचान ..

जहां एक ओर गंगा पुल थाना तथा दूसरी तरफ उत्पाद विभाग समेत दो पुलिस पिकेट मौजूद हैं. वहीं जिला के पुलिस कप्तान का आवास भी पास में है.
घटनास्थल जाँच करती पुलिस
देखें वीडियो:





- पुलिसिया घेरे में है घटनास्थल, फिर भी आसानी से भाग निकले अपराधी.
- सीसीटीवी फुटेज की एसपी ने की जाँच, अपराधियों की हुई पहचान.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अपराधियों के गोली का शिकार हुए पूर्व मुखिया प्रत्याशी तथा एक अन्य युवक को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है. इस घटना के बाद से जहां स्थानीय इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. वहीं इस घटना ने कई बड़े सवाल खड़े किए हैं. 

यह घटना उस जगह अंजाम दी गई है जहां एक ओर गंगा पुल थाना तथा दूसरी तरफ उत्पाद विभाग समेत दो पुलिस पिकेट मौजूद हैं. वहीं जिला के पुलिस कप्तान का आवास भी पास में है. यही नहीं कुछ ही दूरी पर औद्योगिक थाना भी है. ऐसे में अपराधियों का दिनदहाड़े घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार होना भी अपने आप में एक बड़ी बात है. 

दूसरी तरफ घटना को पुलिस ने एक चैलेंज की तरह लिया है. जिसके बाद पुलिस कप्तान स्वयं मौके पर पहुंच गए. उन्होंने  स्थानीय शॉपिंग मॉल की सीसीटीवी फुटेज की स्वयं जांच की. उन्होंने  संवाददाताओं को बताया कि अपराधियों की पहचान हो चुकी है तथा उन्हें पकड़ने की कोशिश में लग गई है.























No comments