Buxar Top News: बेखौफ अपराधियों ने बरसाई गोलियाँ, पूर्व मुखिया प्रत्याशी समेत दो घायल ..
शाम के समय स्थानीय चाय दुकान पर चाय पी रहे थे, तभी इनकी संख्या में अपाचे बाइक पर सवार अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दी.
स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में घायल का इलाज करते चिकित्सक |
- नगर थाना क्षेत्र के बड़की सारीमपुर की घटना.
- चाय दुकान पर चाय पी रहे थे लोग.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े गोलियां बरसाते हुए दो लोगों को बुरी तरह जख्मी कर दिया. घटना नगर थाना क्षेत्र के सारीमपुर में शाम 5:30 बजे अंजाम दी गयी. घायलों को गंभीर स्थिति में वाराणसी रेफर कर दिया गया है.
मामले में मिली जानकारी के अनुसार सारीमपुर के पूर्व मुखिया प्रत्याशी बाबर अली(36 वर्ष), पिता मोहम्मद मुन्ना अली तथा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नदाँव गांव के रहने वाले सत्येंद्र यादव(35 वर्ष) पिता रामेश्वर यादव शाम के समय स्थानीय चाय दुकान पर चाय पी रहे थे, तभी इनकी संख्या में अपाचे बाइक पर सवार अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दी. बाबर अली को कंधे के पास तीन गोलियां लगी है तथा सत्येंद्र यादव को सिर में गोली मारी गई है. दोनों को गंभीर स्थिति में वाराणसी रेफर कर दिया गया है. इस घटना के बाद घटना की स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. प्रशासन के वरीय अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं.
Post a Comment