Header Ads

Buxar Top News: पहली बार आयोजित होगी विज्ञान प्रौद्योगिकी कार्यशाला सह प्रदर्शनी ..

प्रदर्शनी का आयोजन कस्बे और छोटे शहरों में किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक युवा वर्ग, खासकर छात्र, किसान आदि लाभ उठा सकें.

- 29 अक्टूबर को केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे करेंगे शुभारंभ, 31 को होगा समापन. 
- भारत सरकार के विभिन्न विभागों संस्थाओं द्वारा कार्यशाला व व्याख्यान का होगा आयोजन.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्थानीय सांसद सह केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे के विशेष आग्रह पर विज्ञान व प्रौद्योगिक मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पहली बार जिले में भव्य विज्ञान व प्रौद्योगिकी कार्यशाला सह प्रदर्शनी(विज्ञान मेला) का आयोजन किया जा रहा है. इसका शुभारंभ 29 अक्टूबर को केंद्रीय राज्यमंत्री श्री चौबे सुबह 11 बजे करेंगे. प्रदर्शनी का आयोजन अहिरौली स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में हो रहा है. इसका समापन 31 अक्टूबर को होगा. इसमें इसरो, भाभा ऑटोमिक, डीआरडीओ जैसी नामचीन संस्थान भाग ले रही हैं.

प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य:

केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्री अश्विनी चौबे के अनुसार भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की विज्ञान में खासी दिलचस्पी है. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी ने भी नारा दिया था जय जवान, जय किसान जय विज्ञान. प्रधानमंत्री श्री मोदी जी का ध्येय भी यही है. वे चाहते हैं कि स्कूली छात्रों में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा उत्पन्न हो. वे विज्ञान पढ़ कर वैज्ञानिक बने. देश की प्रगति में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें. इसी ध्येय के साथ इसे बक्सर में आयोजित कराया जा रहा है. ताकि बड़ी संख्या में स्कूली छात्र के साथ हर उम्र वर्ग के लोग व किसान आदि इसका लाभ उठाए. विज्ञान व प्रौद्योगिक के क्षेत्र में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जो विकास हुआ है उसे प्रदर्शनी में आकर देखें और इसका लाभ उठाएं. प्रदर्शनी के नोडल अधिकारी डॉ. एस के पांडेय कहते हैं कि  प्रदर्शनी का आयोजन कस्बे और छोटे शहरों में किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक युवा वर्ग, खासकर छात्र, किसान आदि लाभ उठा सकें. प्रदर्शनी में कृषि से संबंधित कई नवीनतम खोज आदि की भी जानकारी दी जाएगी. तीन दिवसीय इस प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है. इस प्रदर्शनी के लिए स्थानीय सांसद व केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्री चौबे ने विशेष दिलचस्पी दिखाई है. ताकि इस क्षेत्र के छात्र, युवा वर्ग, किसान व बड़ी संख्या में हर उम्र वर्ग के लोग इसका लाभ उठा सकें.

 इनके लिए है प्रदर्शनी विशेष उपयोगी: 

-ऐसे किसानों के लिए जो कृषि विज्ञान और प्रौद्योगिकी में नवीनतम विकास और इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरत रिसर्च द्वारा फसल विविधीकरण का उपयोग करके अपनी आय को बढ़ाना चाहते हैं.
- उद्यमी, नौकरी चाहने वाले जो नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, केवीआईसी, सीबी द्वारा क्षमता, कौशल विकास और लाभ बढ़ाना चाहते हैं.
-ऐसे बेरोजगार जो भारत सरकार के उन्नत कौशल वाले आरएंड डी विभागों एसएंडटी, सशस्त बलों आदि में रोजगार प्राप्त करना चाहते हैं.
-छात्र, जो अनुसंधान प्रयोगशालाओं, विज्ञान और प्रौद्योगिकी भारत सरकार के वैज्ञानिक विभागों में करियर और नौकरियां करना चाहते हैं. 
-आम जनता जो वैकल्पिक चिकित्सा और भारतीय चिकित्सा पद्धति योग मुद्रा, ध्यान पद्धति में विश्वास करती है. साथ ही आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सकों से निशुल्क सामान्य स्वास्थ्य जांच भी करा सकते हैं.

तीन दिन तक विज्ञान उत्सव में भारत सरकार के विभिन्न विभागों संस्थाओं द्वारा कार्यशालाएं व व्याख्यान होंगे.























No comments