Header Ads

Buxar Top News: वीडियो: शेरु, चंदन व संदीप को एसपी ने भागलपुर में ही रोका, बताई यह वज़ह ..



एसपी ने बताया कि बक्सर से भागलपुर जेल स्थानांतरण की मियाद 11 अक्टूबर को ही पूरी हो गई थी. जिसे एसपी द्वारा विशेष प्रतिवेदन भेजकर उन्हें फिलहाल भागलपुर जेल में ही रखने का अनुरोध किया गया था. 




देखिये वीडियो: 
- बक्सर से भागलपुर स्थानांतरित किए गए थे तीनों अपराधी
- एसपी ने विभाग को लिखा पत्र, बक्सर आने से रोकने का किया अनुरोध.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: हत्या तथा अन्य संगीन मामलों में सजा काट रहे तीन अपराधियों की भागलपुर जेल में रहने की मियाद बढ़ा दी गई है. एसपी द्वारा विभाग को लिखे गए पत्र में  इन अपराधियों का बक्सर आना असुरक्षित बताया गया है.


एसपी ने बताया कि बक्सर से भागलपुर जेल स्थानांतरण की मियाद 11 अक्टूबर को ही पूरी हो गई थी. जिसे एसपी द्वारा विशेष प्रतिवेदन भेजकर उन्हें फिलहाल भागलपुर जेल में ही रखने का अनुरोध किया गया था. इसकी जानकारी देते पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि जिले के कुख्यात अपराधी ओंकारनाथ सिंह उर्फ शेरू , चंदन मिश्रा तथा संदीप यादव को बक्सर केंद्रीय कारा से सुरक्षा के मद्देनजर भागलपुर जेल भेज दिया गया था. जहां स्थानांतरण के बाद उनकी मियाद 11 अक्टूबर को ही पूरी हो गई थी। जिसके बाद पुन: तीनों को वापस बक्सर केंद्रीय कारा भेजने की तैयारी चल रही थी. लेकिन एसपी द्वारा प्रतिवेदन देने जाने के बाद आगामी निर्देश मिलने तक उनको भागलपुर जेल नहीं रखने का निर्णय लिया गया है.




















No comments