Buxar Top News:मिशन साहसी: ".. तो मनचलों की नहीं है आँख उठा कर देखने की भी हिम्मत .."
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महिला थाना प्रभारी कंचन कुमारी ने कहा कि छात्राए किसी भी मामलों में छात्रों से कमजोर हैं
- विद्यार्थी परिषद ने महिलाओं की सुरक्षा को आयोजित किया कार्यक्रम.
- छात्राओं को आत्मरक्षा के सिखाए जा रहे हैं गुर.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चौसा इकाई के द्वारा मिशन साहसी कार्यक्रम का सामूहिक प्रदर्शन स्थानीय बाजार में रामलीला मंच पर किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन महिला थाना प्रभारी कंचन कुमारी, विशिष्ट अतिथि प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ किरण सिंह, विश्वविद्यालय संयोजक अनुराग श्रीवास्तव एवं प्रदेश सहमंत्री कृष्ण देव यादव ने संयुक्त रूप से किया गया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महिला थाना प्रभारी कंचन कुमारी ने कहा कि छात्राए किसी भी मामलों में छात्रों से कमजोर हैं. अगर वे आत्मरक्षा का प्रशिक्षण अच्छी तरह से सीख ले तो मनचलों की हिम्मत नहीं कि वो किसी छात्राओं को आँख उठाकर देख ले.
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ किरण सिंह ने कहा कि महिलाएँ माँ दुर्गा और महारानी लक्ष्मीबाई के रूप में भारत देश मे पूजनीय हैं. इनको देवी का रूप माना गया है.
विद्यार्थी परिषद के वीर कुँवर सिंह विश्वविद्यालय संयोजक अनुराग श्रीवास्तव ने कहा विद्यार्थी परिषद शुरू से ही महिलाओं के सुरक्षा प्रति चिंतित हैं. आज महिलाए समाज हर क्षेत्रो में कृतमान्य स्थापित कर रही हैं वहीं दूसरी और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ बलात्कार जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं. उसी को देखते हुए विद्यार्थी परिषद मिशन साहसी के अंतर्गत देश भर में विद्यार्थी परिषद आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया है. इससे छात्राओं में आत्मबल मिलेगा और अपने साथ हो रही अन्याय के खिलाफ आवाज उठा सकती हैं.
विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सहमंत्री श्री कृष्ण देव यादव ने कहा कि विद्यार्थी परिषद राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के व्यापक संदर्भ में शिक्षा जगत में काम करने वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है. परिषद समय समय पर इस प्रकार के रचनात्मक कार्यक्रम करते रहता है. जिसजे तहत मिशन साहसी अभियान चला कर महिलाओं को आत्मरक्षा के कौशल सिखाये जा रहे हैं.
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यार्थी परिषद के जिला प्रमुख श्यामनारायण राय ने किया एवं कार्यक्रम का संचालन नवीन तिवारी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन ज्योति प्रकाश ने किया.
उक्त अवसर पर विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता ओम प्रकाश भुवन,अमन कुमार, हरेन्द्र सिंह, सोनू दुबे, आदित्य कुमार, आर्यन केशरी, चंदन चौधरी, आसुतोष कुमार, शालिनी कुमारी नेहा कुमारी अंजनी कुमारी, विवेक कुमार, रूपम कुमारी, सहित सैकड़ों छात्राए मौजूद रही.
Post a Comment