Buxar Top News: सील हुआ नावानगर मम्स मेगा फ़ूड पार्क ..
कंपनी से संबंधित सभी फाइनेंशियल कागजात सहित कार्यालय को सील कर दिया है. मेगाफ़ूड प्रोसेसिंग कंपनी के सील होने की चर्चा देखते ही देखते पूरे बाजार में फैल गई वहीं कर्मचारियों में भी हड़कंप मच गया.
उद्घाटन के दौरान लगाया गया शिलापट्ट |
- डुमराँव डीएसपी कृष्ण कुमार सिंह के निर्देशन में की गई पुलिसिया कार्रवाई.
- फर्जीवाड़े के आरोपित है कंपनी के निदेशक सहित अन्य अधिकारी.
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: जिले के नावानगर स्थित मम्स मेगा फ़ूड प्रो दया गया. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अनुमंडल के कार्यपालक दंडाधिकारी उमाशंकर तिवारी, डीएसपी कृष्ण कुमार सिंह और बासुदेवा ओपी प्रभारी ददन राम कंपनी पहुंचकर सील किया. कंपनी से संबंधित सभी फाइनेंशियल कागजात सहित कार्यालय को सील कर दिया है. मेगाफ़ूड प्रोसेसिंग कंपनी के सील होने की चर्चा देखते ही देखते पूरे बाजार में फैल गई वहीं कर्मचारियों में भी हड़कंप मच गया.
2014 से 2017 तक ही चल सकी कंपनी:
मम्स मेगा फ़ूड प्रोसेसिंग कंपनी में चिली तथा टोमैटो सौस बनता था। इस फ़ूड प्रोसेसिंग कंपनी का क्षेत्रफल तकरीबन 30 एकड़ में था. तथा इसकी कीमत करीब 20 करोड़ के आसपास आंकी जा रही है. 2014 में इसका उद्घाटन केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री तारिक अनवर ने किया था. स्थापना के बाद कंपनी बाद करीब दो साल तक कंपनी चली. लेकिन 2017 में यह कंपनी आर्थिक कारणों से बंद हो गई थी. कंपनी के बंद होने के बाद मजदूर सड़क पर आ गए थे बहुतों ने तो बिहार से पलायन का रास्ता अपना लिया.
Post a Comment