Header Ads

Buxar Top News: सिलेण्डर में विस्फोट, महिला समेत चार घायल ..



बाद में स्थानीय लोगों के प्रयास से आसपास के लोगों  के द्वारा बोरिंग चलाकर आग पर काबू पाया गया

- लाखों की संपत्ति का हुआ नुकसान.

- गंभीर हालत में अस्पताल में हैं इलाजरत.


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: इटाढ़ी थाना क्षेत्र के लोधास गांव में आग से सिलेंडर में लगी आग की चपेट में महिला तथा बच्चों समेत चार लोग बुरी तरह झुलस गए. घायलों को आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है. मामले में मिली जानकारी के अनुसार इटाढ़ी थाना क्षेत्र के लोधास गांव के रहने वाले रोहित सिंह की पत्नी रोली देवी (28 वर्ष) घर में खाना बना रही थी. इसी दौरान रेगुलेटर के पास रिस रहे गैस के कारण सिलेंडर में आग लग गई. देखते ही देखते पूरा घर आग की चपेट में आ गया. इस दुर्घटना में खाना बना रही रोली देवी के साथ साथ उनका भतीजा बलिराम सिंह (6 वर्ष) तथा उनकी पुत्री रिया (3 वर्ष) झुलस गई. साथ ही साथ उनके चचेरे देवर रमेश सिंह (18 वर्ष) भी आग की चपेट में आ गए. 


दूसरी तरफ आग की चपेट में आकर घर में करीब 10 लाख की संपत्ति का नुकसान हो गया.  बाद में स्थानीय लोगों के प्रयास से आसपास के लोगों  के द्वारा बोरिंग चलाकर आग पर काबू पाया गया.




















No comments