Buxar Top News: बड़ी ख़बर: .. तो धू-धू कर जल उठता बक्सर रेलवे स्टेशन ..
आरपीएफ के सुरक्षाकर्मियों ने उसे देखा तो बक्सर रेलवे स्टेशन प्रबंधक को इस घटना की जानकारी देते हुए विद्युत विच्छेदन कराकर उसे ऊपर से नीचे उतारा
- पेट्रोल टैंकर पर चढ़ गया था विछिप्त, डुमरांव से पहुँचा बक्सर.
- आरपीएफ की पड़ी नज़र तो स्टेशन प्रबंधक को किया सूचित.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा रेल हादसा टल गया. हादसा काफी भयावह हो सकता था. लेकिन आरपीएफ तथा स्टेशन प्रबंधन की तत्परता से इस हादसे को रोक दिया गया.
दरअसल, पेट्रोल लदी टैंक मालगाड़ी पर एक विक्षिप्त चढ़ गया. यह घटना तब तब हुई जब रविवार की रात तकरीबन 3:30 बजे मालगाड़ी डुमरांव रेलवे स्टेशन पर रुकी थी. वह गाड़ी पर चढ़ गया तथा सो गया. उसी अवस्था में बक्सर तक चला आया. बाद में जब आरपीएफ के सुरक्षाकर्मियों ने उसे देखा तो बक्सर रेलवे स्टेशन प्रबंधक को इस घटना की जानकारी देते हुए विद्युत विच्छेदन कराकर उसे ऊपर से नीचे उतारा. बताया जा रहा है कि यदि वह खड़ा हो जाता तो निश्चित रूप से वह धू-धू कर जल जाता. उसके बाद पेट्रोल में आग लगने के कारण एक बड़ा हादसा हो सकता था. जिससे बक्सर रेलवे स्टेशन पर तबाही का मंजर नजर आने लगता.
Post a Comment