Header Ads

Buxar Top News: साढू भाई से हुआ विवाद तो बुला लिए भाड़े के गुंडे, जमकर हुई फायरिंग, दहला इलाका ..

सभी अपराधी गांव में पहुंचे तभी बधार में पटवन कर रहे ग्रामीणों ने उन्हें देख लिया तथा खदेड़ दिया. आक्रोशित अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी. 

- मुरार थाना क्षेत्र के फ़फदर गांव का मामला.
- 20 राउंड से ज्यादा गोली चली थर्राया इलाका.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुरार थाना क्षेत्र के फफ़दर गांव में जमकर गोलीबारी की घटना सामने आ रही है. इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गोलीबारी कर रहे एक असामाजिक तत्व को पकड़ लिया. जिसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया. घटना सोमवार रात 11:00 बजे की है.

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय गाँव के रहने वाले कामेश्वर पासवान के पुत्र दीपक पासवान का अपने साढू से विवाद हो गया था. इसी गुस्से के कारण उनके साढू ने दीपक को मारने के भाड़े के गुंडे भेजे. सभी अपराधी गांव में पहुंचे तभी बधार में पटवन कर रहे ग्रामीणों ने उन्हें देख लिया तथा खदेड़ दिया. आक्रोशित अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी. 

बताया जा रहा है कि करीब 20 राउंड से ज्यादा फायरिंग की गई. गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाका दहल उठा. हालांकि, ग्रामीणों ने हिम्मत से काम लेते हुए एक अपराधी को दबोच लिया. बाद में घटना की सूचना मुरार थाना पुलिस को दी गई तथा पकड़े गए अपराधी को पुलिस के हवाले कर दिया गया. पकड़ा गया अपराधी कुरान सराय का रहने वाला बताया जा रहा है. उसने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया है कि वह दीपक को मारने के लिए आया था.






















No comments