Header Ads

Buxar Top News: सड़क दुर्घटना में घायल दूसरे युवक की भी इलाज के दौरान मौत ..

दशहरे का मेला देख कर बक्सर से अपने गांव जाने के क्रम में तीन युवक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आ गए थे.
प्रतीकात्मक तस्वीर

- दशहरा मेला घूम कर लौट रहे थे युवक.
- स्कॉर्पियो से हुई थी सीधी टक्कर.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर से दशहरे का मेला घूमकर वापस अपने गाँव इटाढ़ी जा रहे बाइक सवार युवकों में से अनिल यादव (25 वर्ष), पिता-टनमन यादव नामक युवक की वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई.

बता दें कि दशहरे का मेला देख कर बक्सर से अपने गांव जाने के क्रम में तीन युवक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आ गए थे. इस दुर्घटना में इटाढ़ी गांव के निवासी गुड्डू यादव (22 वर्ष), पिता-विनोद यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. अन्य दो घायलों का इलाज वाराणसी में चल रहा था. इस दुर्घटना में एक अन्य घायल विनोद तुरहा (23 वर्ष), पिता- लक्ष्मण तुरहा अभी भी इलाजरत है.





















No comments