Buxar Top News: देवी दर्शन कर लौट रहे सड़क दुर्घटना में घायल, गंभीर हालत में पति को किया गया रेफर..
चौसा थाना क्षेत्र के कुसुरुपा गांव के दिपक कुमार पाठक उम्र लगभग 25 वर्ष अपनी पत्नी विद्या देवी के साथ अपने गांव जा रहे थे
- पीएचसी राजपुर में घायलों का उपचार किया गया.
- जहां पति की हालत नाजुक देख बक्सर रेफर किया गया.
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: चौसा-कोचस मार्ग पर तिलकडा डेरा के समिप बाईक का संतुलन बिगडने से दंपति घायल हो गए.
मिली जानकारी के मुताविक दंपति मां तारा चंडी का दर्शन कर लौट रहे थे. चौसा थाना क्षेत्र के कुसुरुपा गांव के दीपक कुमार पाठक उम्र 25 वर्ष अपनी पत्नी विद्या देवी के साथ अपने गांव जा रहे थे. इसी बीच त्रिकालपुर(तिलकड़ा) डेरा के पास कुत्ते को बचाने के दौरान बाइक अनियंत्रित हो जाने से यह दुखद घटना घटी. आनन-फानन में दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां दोनों का पीएचसी राजपुर मे उपचार किया गया. वहीं दीपक की नाजुक हालत देख डॉक्टर ने बेहततर उपचार के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया. घायल को गंभीर अवस्था में वाराणसी के लिए रवाना कर दिया गया .
Post a Comment