Buxar Top News: बरुना स्टेशन के विकास को यात्री कल्याण समिति के बैनर तले 2 दिसंबर को धरना ..
संचालन करते हुए सर्वजीत सिंह कुशवाहा ने कहा कि पटना - पंडित दीनदयाल उपाध्याय जक्शन (मुगलसराय) रेलखंड पर बरुना एकमात्र ऐसा स्टेशन है जहाँ प्लेटफॉर्म का लेबल आज भी नीचे है
- सदर प्रखंड के बरुना गाँव में आयोजित की गई बैठक.
- वक्ताओं ने कहा, आजादी के बाद भी नहीं हुआ है स्टेशन का विकास.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रविवार को रेलयात्री कल्याण समिति की बैठक का आयोजन सदर प्रखंड के बरुना गाँव में किया गया. बैठक में बक्सर और डुमराँव के बीच स्थित ब्रिटिश जमाने के बरुना स्टेशन को उपेक्षित किये जाने को लेकर चर्चा की गयी.बैठक में बरुना और आस पास के गांव के दर्जनों लोग उपस्थित हुए.
बैठक का संचालन करते हुए सर्वजीत सिंह कुशवाहा ने कहा कि पटना - पंडित दीनदयाल उपाध्याय जक्शन (मुगलसराय) रेलखंड पर बरुना एकमात्र ऐसा स्टेशन है जहाँ प्लेटफॉर्म का लेबल आज भी नीचे है. यहाँ पैसेंजर ट्रेनों को छोड़कर कोई भी ट्रेन नही रुकती. स्टेशन पर प्रसाधन न रहने के कारण महिलाओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
बैठक की अध्यक्षता श्रीकृष्ण बिहारी चौबे ने की. सभा में सर्वसमति से संगम कुमार यादव (मिथलेश) को अध्यक्ष, सर्वजीत सिंह कुशवाहा को सचिव और बच्चालाल यादव (पूर्व मुखिया प्रतिनिधि) को कोषाध्यक्ष बनाया गया. साथ ही आगामी 2 दिसम्बर 2018 को बरुना स्टेशन पर शांतिपूर्ण तरीके से धरना का आयोजन किए जाने पर सहमति बनी.
बैठक में मुख्य रूप से पूर्व मुखिया रामजी सिंह, भाजपा युवा मोर्चा के राजेश सिन्हा, जे पी चौबे, गुड़ु अली, रामू यादव, बिजेंद्र यादव, अवध बिहारी राम, जितेंद यादव, ब्रजेश सिंह, राकेश सिंह, राजकुमार मौर्य,जयप्रकाश पासवान सहित अन्य लोगों की उस्थिति रही.
Post a Comment