Header Ads

Buxar Top News: वीडियो: अल्पसंख्यक सम्मेलन में बोले परिवहन मंत्री, अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए सरकार ने किया सबसे अधिक कार्य ..


गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि वर्तमान सरकार अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए सरकार के प्रयास सराहनीय है. ऐसे में हमें आगामी चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करना होगा
देखें वीडियो:

- किला मैदान में जुटे थे जिला भर के अल्पसंख्यक समुदाय के लोग.

- मंत्री ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिला जनता दल यूनाइटेड अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का सम्मेलन रविवार को किला मैदान स्थित रामलीला मंच पर आयोजित किया गया.  कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष विंध्याचल सिंह कुशवाहा तथा
संचालन अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मोहम्मद सेराज ने किया. वहीं सह संचालन का कार्य सदरे आलम ने किया. सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे गुलाम रसूल बलियावी एवं बिहार सरकार के परिवहन मंत्री संतोष निराला ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मौके पर बतौर विशिष्ट अतिथि तनवीर अख्तर, खलील अंसारी, अशरफ हुसैन, मोहम्मद अजीज एवं मुस्तकीम रंगरेज मौजूद रहे. इस दौरान सभा में मौजूद अल्पसंख्यकों को संबोधित करते हुए परिवहन मंत्री संतोष निराला ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा अल्पसंख्यक कल्याण के लिए जितनी योजनाएं चलाई जा रही है उतनी योजनाएं कभी भी किसी सरकार द्वारा नहीं चलाई गई हैं. सरकार का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को एक साथ लेकर चलना है. इसी के तहत आज बक्सर में अल्पसंख्यक सम्मेलन का आयोजन किया गया. आगे महिला सम्मेलन तथा अन्य वर्गों के सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा.

गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि वर्तमान सरकार अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए सरकार के प्रयास सराहनीय है. ऐसे में हमें आगामी चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करना होगा.

मौके पर मोहम्मद एजाज, मोइन कुरैशी, शौकत अंसारी, हारून रशीद खान, रतन सिंह, जहीर अंसारी, मोहम्मद सिकंदर अली, मोहम्मद आसिफ अंसारी, यासमीन परवीन, नूरजहां बेगम, शाहजहां बेगम, महनाज बेगम, मुख्तार अंसारी समेत कई लोग मौजूद रहे.
























x

No comments