Buxar Top News: समाजवाद के प्रसार को एकत्रित हुए समाजवादी युवा ..
सतीश चंद्र यादव ने कहा कि प्रदेश में राजनीति में युवाओं की भूमिका को बढ़ाने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
- गोयल धर्मशाला में आयोजित हुआ एकदिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन.
- राजनीति में युवाओं की सहभागिता बढ़ाने पर ज़ोर.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आगामी चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने कार्यकर्ताओं को संगठित करने एवं जनमानस के बीच अपनी पकड बनानी शुरू कर दी है. इसी क्रम में रविवार को गोयल धर्मशाला में समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश चंद्र यादव का आगमन हुआ. इस दौरान एक कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था. सम्मेलन की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जितेंद्र यादव तथा संचालन हरेंद्र यादव के द्वारा किया गया. मौके पर जिला कार्यकारिणी के सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया. कार्यक्रम में डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष विद्यानंद यादव ने शॉल तथा फूल-मालाओं से सभा के प्रदेश अध्यक्ष को सम्मानित किया.
इस दौरान युवजन सभा प्रदेश अध्यक्ष सतीश चंद्र यादव ने कहा कि प्रदेश में राजनीति में युवाओं की भूमिका को बढ़ाने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. बक्सर में भी युवजन सभा के साथ युवाओं को जोड़ा गया है। ताकि राजनीति में उनकी भागीदारी को सुनिश्चित किया जा सके तथा समाजवाद के विचार एवं सिद्धांत को आगे बढ़ाया जा सके. कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के अश्विनी कुमार वर्मा, मतिउर्रहमान, चंदन यादव, पप्पू यादव शंभू साह हरेराम यादव राकेश यादव धनजी यादव जमाल खान राजेंद्र प्रसाद राकेश सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे.
Post a Comment