Header Ads

Buxar Top News: बक्सर में हुई अजीबोगरीब चोरी गेट पर बंद रहा ताला गायब हो गई लाखों की संपत्ति ..

इस घटना में सबसे आश्चर्य की बात यह है कि घर का ताला बाहर से बंद ही है लेकिन अंदर के सारे सामान गायब है


- मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव का मामला

- 4 माह से घर में ताला बंद कर रिश्तेदारी में गई थी गृह स्वामिनी.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर प्रखंड के छोटका नुआंव पंचायत में चोरी की एक भीषण वारदात सामने आई है. यह घटना को समय घटी जब गृह स्वामिनी अपने एक रिश्तेदार के यहां गई थी.

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी शकुंतला देवी, पति स्वर्गीय सुदर्शन राम अपने घर में ताला बंद कर अपने भाई से मिलने के लिए कोलकाता गई थी. इस दौरान घर में कोई भी व्यक्ति नहीं था. इसी बीच चोरों ने बहुत ही शातिर आना ढंग से चोरी की घटना को अंजाम दिया. जिसमें घर की एक-एक चीज को गायब कर दिया. जबकि घर का ताला यथावत बंद था. स्थिति यह थी कि कई दिनों बाद लौटी महिला के पानी पीने के लिए गिलास में मौजूद नहीं था.

दरअसल महिला के पति की मौत कुछ वर्ष पूर्व हो गई थी, जिसके बाद उसके इकलौते पुत्र कि नौकरी अनुकंपा के आधार पर लगी थी. दुर्भाग्यवश उसके इकलौते पुत्र की भी मृत्यु ट्रेन की चपेट में आकर 3 वर्ष पूर्व हो गई. इस घटना के बाद उसकी पुत्रवधू  उसकी नतिनी को लेकर अपने मायके ही रहने लगी. वहीं पीड़िता की तीन पुत्रियों की शादी भी पहले ही हो चुकी थी. ऐसे में वह घर में अकेले ही रह रही थी. इसी बीच पिछले 13 जुलाई को हुआ अपने भाई के घर कोलकाता गई थी. इसी बीच चोरी की इस घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना में सबसे आश्चर्य की बात यह है कि घर का ताला बाहर से बंद ही है लेकिन अंदर के सारे सामान गायब है.

घटना को लेकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मामले में मुफसिल थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि मामले में अभी तक पीड़ित के द्वारा आवेदन नहीं प्राप्त हुआ है.
























No comments