Buxar Top News: जिम संचालक को गोली मारने तथा अरमान अंसारी से गैंगवार का आरोपी गिरफ्तार
नया बाजार के रहने वाले अजय की पुलिस को काफी समय से तलाश थी. रविवार की शाम पुलिस को गुप्त सूचना मिली जिसके बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
- मुफ्फसिल थाना पुलिस ने दिया कारवाई को अंजाम.
- बहुत दिनों से पुलिस को ठीक तलाश, गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिम संचालक को गोली मारने से लेकर ठोरा गांव में हुए अरमान अंसारी गैंग के साथ हुए गैंगवार के साथ ही शराब तस्करी के दौरान फरार अपराधी अजय यादव को मुफस्सिल थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि अजय पुराने अपराधी रह चुके गणेश यादव के गैंग का है. अजय की गिरफ्तारी रविवार की शाम थाना क्षेत्र के ठोरा पुल से हुई.
मामले में थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि नगर थाना के नया बाजार के रहने वाले अजय की पुलिस को काफी समय से तलाश थी. रविवार की शाम पुलिस को गुप्त सूचना मिली जिसके बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
पाठकों को बता दें कि विगत 23 जुलाई को ठोरा गांव के समीप अपराधियों के दो गुटों में जमकर फायरिंग हुई थी. इस दौरान अरमान अंसारी तथा सिराज अंसारी को घायल अवस्था में पुलिस ने दबोच लिया था. इसके पूर्व 14 जुलाई को नया बाजार में जिम संचालक को गोली मारने के भी आरोप अजय पर लगे हैं. दोनों घटनाओं के बाद वह फरार हो गया था. इसी बीच नगर के के के मंडल कॉलेज के समीप से हुई शराब बरामदगी में पकड़े गए व्यक्ति ने अजय का नाम बताया था. जिससे यह भी स्पष्ट हो गया कि वह गणेश के साथ मिलकर शराब की तस्करी में लगा हुआ है. बहरहाल, गिरफ्तार अपराधी को पुलिस जेल भेज रही है. वहीं, मामले में अभी भी फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है.
Post a Comment