Header Ads

Buxar Top News: हथियार है तो दिखाना पड़ेगा ! भौतिक सत्यापन की तिथियाँ घोषित ..

वर्ष 2019- 2021 हेतु चालान भी जमा करने का निर्देश जारी किया गया है. थानावार तिथि एवं दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है

- वर्ष 2018 के अंतर्गत आग्नेयास्त्रों का होगा भौतिक सत्यापन.

- सत्यापन के बाद नवीनीकरण के लिए चालान जमा करने का दिया निर्देश.


बक्सर टॉप न्यूज़,बक्सर:  लाइसेंसी हथियार रखने वाले व्यक्तियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है. क्योंकि सत्यापन वर्ष 2018 के अंतर्गत आग्नेयास्त्रों के भौतिक सत्यापन की तिथि घोषित कर दी गई है. जिला पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह द्वारा थानावार तिथि निर्धारण के साथ ही सत्यापन के बाद शस्त्रों के नवीकरण वर्ष 2019- 2021 हेतु चालान भी जमा करने का निर्देश जारी किया गया है. थानावार तिथि एवं दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. सत्यापन के लिए सभी थानों में 22 व 23 नवंबर को दो दिवसीय कैंप लगाए जाएंगे. जहां प्रतिनियुक्त दंडाधिकारीओं की मौजूदगी में असलहों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा. मुफस्सिल थाना के अंचलाधिकारी, चौसा औद्योगिक क्षेत्र थाना में अंचलाधिकारी सदर तथा नगर थाना में चौसा के प्रखंड विकास पदाधिकारी को दंडाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है. धनसोई थाना में अंचलाधिकारी, राजपुर राजपुर थाना में प्रखंड विकास प्राधिकारी, राजपुर, इटाढी थाना में वहां के अंचलाधिकारी, ब्रह्मपुर थाना में अंचलाधिकारी, ब्रह्मपुर, बगेन गोला थाना में प्रखंड विकास
पदाधिकारी, ब्रम्हपुर, सिमरी थाना में अंचलाधिकारी, सिमरी व डुमरांव थाना में अंचलाधिकारी डुमरांव को दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है.

- बक्सर से आई.के. भंडारी की रिपोर्ट
























No comments