Header Ads

Buxar Top News: राह चलती लड़कियों पर फब्तियां कसने वाले दो मनचले गिरफ्तार ..

लड़कियों ने जब इसका विरोध किया तो उन्होंने छात्राओं के साथ गाली-गलौज भी किया. इसी बीच एक ने पुलिस उपाधीक्षक को मामले की जानकारी दी.

- विरोध करने पर लड़कियों से की गाली-गलौज.
- लड़कियों ने दिखाई हिम्मत डीएसपी से की शिकायत.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राह चलती छात्राओं पर छींटाकशी करना दो मनचलों को महंगा पड़ गया. छात्राओं ने मामले की शिकायत सीधे पुलिस उपाधीक्षक से कर दी जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर जेल भेज दिया.

मामला डुमराँव नगर का है। इस बाबत थानाध्यक्ष शिव नारायण राम ने बताया कि शुक्रवार की शाम स्थानीय नगर की निवासी दो छात्राएं बाजार में जा रही थी इसी दौरान नगर के ठठेरी बाजार निवासी पप्पू प्रसाद के पुत्र आकाश कुमार तथा फूल चंद कानू पथ निवासी मोहम्मद कलाम के पुत्र मोहम्मद सद्दाम ने उन पर छींटाकशी करनी शुरू कर दी. लड़कियों ने जब इसका विरोध किया तो उन्होंने छात्राओं के साथ गाली-गलौज भी किया. इसी बीच एक ने पुलिस उपाधीक्षक को मामले की जानकारी दी.

पुलिस उपाधीक्षक के निर्देश के बाद पहुंची थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों के विरुद्ध मामला दर्ज कराते हुए उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत करते हुए जेल भेजे जाने की तैयारी की जा रही है.
























No comments