Header Ads

Buxar Top News: आयुष्मान भारत योजना का छठ घाट पर किया प्रचार प्रसार ..

सोनू ने लोगों की जागरूकता के लिए घाट पर बैनर लगाकर योजना की जानकारी दी

- भाजपा नेता सोनू दुबे ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा.

- जागरूकता लाने के लिए आयोजित था कार्यक्रम.


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाई गई आयुष्मान भारत योजना हर तबके तक पहुंचे इसी उद्देश्य से सिमरी में छठ पूजा के दौरान छठ घाट पर युवा नेता सोनू दुबे द्वारा लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया. सोनू ने लोगों की जागरूकता के लिए घाट पर बैनर लगाकर योजना की जानकारी दी. इस दौरान व्रतियों एवं उनके परिजनों को सोनू ने बताया कि इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि इस योजना के जिला के सदर अस्पताल में रोगियों को विशेष सुविधा मिलेगी. कार्यक्रम में गोलू कुमार, संदीप कुमार, अंकुल राय, अजय राय, रामकुमार, बबलु पासवान, सुकेश चौधरी, अनिल राम समेत कई लोग मौजूद रहे.
























No comments