Header Ads

Buxar Top News: छठ में घर आये पॉलीटेक्निक के छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत ..

शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं, ट्रक को जब्त कर लिया गया

- घर में पसरा मातम, छठ पूजा की खुशियां गम में बदली.

- बहन के घर से मिलकर वापस लौट रहा था युवक.



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजपुर थाना क्षेत्र में हुए एक दर्दनाक हादसे में थाना क्षेत्र के धर्मपुरा गांव के रहने वाले पॉलीटेक्निक द्वितीय वर्ष के छात्र श्याम कुमार की मौत ट्रक की चपेट में आकर हो गयी.


इस बाबत प्राप्त जानकारी के अनुसार धर्मपुरा गांव निवासी शिवमूरत राजभर के छह बेटों में सबसे छोटे बेटे श्याम कुमार उत्तर प्रदेश के मथुरा में रहकर पॉलीटेक्निक की पढ़ाई करता था. जो छठ की छुट्टी में घर पर हो रहे छठ पूजा में शामिल होने के लिए रविवार को गांव आया था. वहां से बाइक पर गांव के राम धीरज राजभर के पुत्र रोहित कुमार के साथ श्याम कुमार उतर प्रदेश के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के पलियां गाव में अपनी बहन सीमा के घर ससुराल में मिलने के लिए गया था. मंगलवार की सुबह 10 बजे छठ पूजा में शामिल होने के लिए दोनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर गांव लौट रहे थे. जैसे ही कैथी मोड़ नहर के पास पहुंचे, उसी समय देवल पुल से दिलदारनगर की तरफ जा रही तेज रफ्तार ट्रक ने इसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक दूसरी जगह उछलकर गिर गई. और श्याम कुमार ने ट्रक के पहिया के नीचे आ जाने से घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. जबकि, रोहित दूसरे किनारे जाकर गिर पड़ा और बेहोश हो गया. आस-पास मौजूद ग्रामीणों ने आनन-फानन में रोहित को दिलदारनगर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां वह इलाजरत है घटना की सूचना पर पहुंची गहमर पुलिस ने शव को अपने कब्जे मेंL लेकर पोस्टमार्टम के बाद देर शा*



 शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं, ट्रक को जब्त कर लिया गया। घटना की खबर मिलते ही घर में घाट पर जाने की चल रही तैयारी छोड़कर चारों तरफ चीख-पुकार मच गई.
























x

No comments