Header Ads

Buxar Top News: जरूरतमंदों को अन्न, वस्त्र तथा द्रव्य का दिया गया दान ..

स्थानीय निवासी मनोकामना नाथ मिश्रा के सौजन्य से जरूरतमंदों के बीच यह सामग्री वितरित कराई गयी

- सदर प्रखंड कार्यालय के समीप आयोजित किया गया था कार्यक्रम

- समाजसेवियों के पहल की हुई प्रशंसा.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: "बस अपनी फिक्र में गुजरे वह जिंदगी क्या है, किसी के काम ना आए वह आदमी क्या है." कुछ इसी तरह के विचारों से ओतप्रोत होकर नगर के एक समाजसेवियों के द्वारा जरूरतमंदों के बीच अन्न एवं वस्त्र तथा द्रव्य दान किया.


 कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय प्रखंड कार्यालय के समीप किया गया था. जिसमें स्थानीय निवासी मनोकामना नाथ मिश्रा के सौजन्य से जरूरतमंदों के बीच यह सामग्री वितरित कराई गयी. मौके पर प्रमोद कुमार उर्फ पप्पू राय, रामजन्म शर्मा, दीपक कुमार, शुभम कुमार तथा नितीश कुमार मिश्रा मौजूद रहे. मौके पर मौजूद जरूरतमंदों  तथा अन्य लोगों ने इस पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की.
























No comments