Buxar Top News: संदेहास्पद परिस्थितियों में अधेड़ ने लगायी फांसी ..
ग्रामीण सूत्रों के मुताबिक दीपावली के समय वह जुए में काफी रुपए हार गया था. जिसके चलते वह तनाव में रह रहा था
- जुए में पैसे हारने के बाद तनाव में था व्यक्ति.
- घर मे अकेला रहता था मृतक.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रविवार को संध्या तकरीबन 4:00 बजे हुई एक घटना में औद्योगिक थाना क्षेत्र के मझरियां गांव में एक अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.
इस बाबत प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी योगेंद्र कमकर (40 वर्ष) पिता स्व.रामबचन कमकर की पत्नी की मृत्यु कुछ वर्ष पूर्व हो गई थी. वहीं उसके एक पुत्र की मृत्यु भी बरसात के दौरान गिरी दीवार में दबकर हो गयी थी. वहीं उसके दो अन्य बेटे हैदराबाद में रहकर नौकरी करते हैं योगेंद्र गाँव में घूम घूम कर कबाड़ी का काम किया करता था तथा घर में अकेले ही रहता था. ग्रामीण सूत्रों के मुताबिक दीपावली के समय वह जुए में काफी रुपए हार गया था. जिसके चलते वह तनाव में रह रहा था. इसी बीच रविवार की शाम तकरीबन 4 बजे वह अपने कराकट के बने घर में लगे बाँस से झूलता नज़र आया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है हालांकि घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. औद्योगिक थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष श्रीभगवान पांडेय ने बताया कि ग्रामीणों से पूछताछ में यह ज्ञात हुआ है कि मृतक पिछले कुछ दिनों से चिड़चिड़ा हो गया था.
माननीय एडमिन BTN, रिपोर्ट में मृतक योगेन्द्र की सारी परिस्थितियों का जिक्र करने के बाद लिखते हैं कि जूए में हार के कारण आत्महत्या कर लिया। शर्मनाक !
ReplyDelete