Buxar Top News: प्रेम में पागल दो बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ खाया जहर हुई मौत ..
महिला की शादी नगर के चरित्रवन के रहने वाले तथा नगर के प्रतिष्ठित महाविद्यालय में कार्यरत चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के पुत्र से तकरीबन 8 वर्ष पूर्व हुई थी.
- गंभीर स्थिति में प्रेमी को किया गया रेफर.
- 8 वर्ष पूर्व हुई थी शादी, दो बच्चों के सिर से उठ गया ममता का साया.
- ब्यूटी पार्लर जाने के नाम पर घर से निकली थी विवाहिता.
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: प्रेम में पागल एक विवाहिता द्वारा अपने प्रेमी के साथ जहर खाकर जान देने का मामला सामने आया है. इस घटना में जहां विवाहिता की मौत हो गई. वहीं उसके प्रेमी को गंभीर स्थिति में वाराणसी रेफर किया गया है.
ब्यूटी पार्लर जाने के नाम पर घर से निकली थी महिला:
मामले में मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के चरित्रवन निवासी विवाहिता घर से ब्यूटी पार्लर जाने के नाम पर निकली थी. लेकिन वह रोहतास निवासी अपने प्रेमी विक्की कुमार, पिता- सत्येन्द्र साह के साथ स्टेशन रोड स्थित एक होटल में चली गई. होटल में दोनों ने खुद को पति पत्नी बताया था. बाद में कमरे में ही दोनों ने जहर खा लिया. होटल संचालकों को जब इसकी जानकारी हो तो उन्होंने दोनों को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल भर्ती कराया. अस्पताल में इलाज के दौरान विवाहिता की मौत हो गई, वहीं उसके प्रेमी को गंभीर स्थिति में वाराणसी रेफर कर दिया गया.
8 वर्ष पूर्व हुई थी महिला की शादी, दो बच्चों की है माँ
बताया जा रहा है कि महिला की शादी नगर के चरित्रवन के रहने वाले तथा नगर के प्रतिष्ठित महाविद्यालय में कार्यरत चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के पुत्र से तकरीबन 8 वर्ष पूर्व हुई थी. शादी से उसकी एक 7 वर्ष की लड़की तथा एक 5 वर्ष का लड़का भी है. घटना के बाद परिजन स्तब्ध है. उन्हें समझ नहीं आ रहा कि आखिर क्यों और कैसे इस तरह की घटना सामने आई. हालांकि, पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है.
Post a Comment