Header Ads

स्व. पंडित जगनारायण त्रिवेदी के बताए रास्ते पर चल बेदाग राजनीति की समृद्धशाली विरासत को बनाए रखें युवा - डॉ. सत्येंद्र ओझा

पंडित जग नारायण त्रिवेदी स्मृति संस्थान एवं भोजपुरी साहित्य मंडल के संयुक्त तत्वाधान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था


- पूर्व मंत्री स्व. पंडित जगनारायण त्रिवेदी की सातवीं पुण्यतिथि पर किया नमन.

- संयोजक अनिल कुमार त्रिवेदी ने किया आगत अतिथियों का स्वागत.


बक्सर टॉप न्यूज़,बक्सर: शहर के श्री चंद्र मंदिर के प्रांगण में बुधवार को सुप्रसिद्ध गांधीवादी सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्व. पंडित जगनारायण त्रिवेदी की सातवीं पुण्यतिथि मनाई गई. पंडित जग नारायण त्रिवेदी स्मृति संस्थान एवं भोजपुरी साहित्य मंडल के संयुक्त तत्वाधान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर बलिराज ठाकुर एवं संचालन साहित्यकार अरुण मोहन भैरवी व श्री भगवान पांडेय ने संयुक्त रूप से की. कार्यक्रम का शुरुआत स्वर्गीय त्रिवेदी जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर किया गया. समृति समारोह में संयोजक अनिल कुमार त्रिवेदी ने सबसे पहले आगत अतिथियों का स्वागत किया. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पंडित जगनारायण त्रिवेदी साफ-सुथरी छवि एवं बेदाग बोल नेता थे साथ ही वह महान गांधीवादी नेता भी थे. उन्होंने कहा कि राजनीति रूपी काजल की कोठरी में रह भी वे बेदाग निकलने वाले राजनेता थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ सत्येंद्र ओझा ने कहा कि युवाओं को स्वर्गीय पंडित जगनारायण त्रिवेदी जी के बताए हुए मार्ग पर चलते हुए देश के विकास में अपना योगदान देना चाहिए उन्होंने कहा कि आज उनकी सातवीं पुण्यतिथि पर वह संकल्प लेते हैं कि स्वर्गीय पंडित त्रिवेदी के जीवन वृत्त को आत्मसात करने की कोशिश करेंगे. डॉ ओझा ने कहा कि कांग्रेस अपनी समृद्धशाली विरासत के बदौलत एक बार फिर सत्ता पर काबिज होगी. अन्य वक्ताओं ने भी स्व. त्रिवेदी को राजनीति के कीचड़ में खिलने वाला कमल बेजुबानों की आवाज बताया.

इस मौके पर वकील सिंह यादव, डॉ. रमेश कुमार, गणेश उपाध्याय, कमलेश कुमार सिंह, श्रीकांत पाठक, दीप नारायण सिंह, धनु लाल प्रेमातुर, अरुण सिंह, विभोर कुमार द्विवेदी, वशिष्ठ पांडे, उमा शंकर पांडे, संजय दुबे, प्रभाकर ओझा, पंकज उपाध्याय, सुशील मिश्रा, बंटी तिवारी समेत अन्य लोग मौजूद थे. उधर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में भी स्व. पंडित जगनारायण त्रिवेदी जी की सातवीं पुण्यतिथि मनाई गई. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. तत्पश्चात उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए अपनी बात रखी. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा व संचालन महासचिव संजय पांडे ने की. मौके पर अनिरुद्ध पांडे, कामेश्वर पांडे, राम प्रसाद द्विवेदी, लल्लन मिश्रा, त्रिलोकी मिश्रा, राज पांडे, अनुराग त्रिवेदी समेत अन्य लोग मौजूद रहे.























No comments