Header Ads

सड़क निर्माण में हजारों रुपए का घोटाला प्रधानमंत्री जिलाधिकारी के आदेश का भी नहीं हो रहा अनुपालन ..

मामले में मिली जानकारी के अनुसार काजीपुर गांव में स्थानीय निवासी केदार यादव के घर से मुख्य सड़क तक ईट सोलिंग करने के पश्चात पीसीसी का कार्य किया जाना था

- सिमरी प्रखंड के काजीपुर पंचायत से जुड़ा हुआ है मामला.

- बिना ईट सोलिंग के निकाल ली गई हजारों रुपए की राशि.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिमरी प्रखंड के काजीपुर पंचायत में एक बार फिर एक बड़ा घोटाला सामने आया है. जहां पीसीसी सड़क ढलाई में हजारों रुपए का हेरफेर किया गया है.

मामले में मिली जानकारी के अनुसार काजीपुर गांव में स्थानीय निवासी केदार यादव के घर से मुख्य सड़क तक ईट सोलिंग करने के पश्चात पीसीसी का कार्य किया जाना था. इस कार्य में पहले सोलिंग करनी थी तत्पश्चात ढलाई की जानी थी, कार्य मनरेगा के अंतर्गत हो रहा था. लेकिन इस कार्य में संवेदक द्वारा बिना सोलिंग के ढलाई कर दी गई तथा सोलिंग के नाम पर अट्ठासी हजार रुपए की निकासी भी कर ली गई.

 मामले को लेकर स्थानीय निवासी तथा आरटीआई कार्यकर्ता इम्तियाज अंसारी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है, वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय से संबंधित मामले की जांच करने का निर्देश प्राप्त होते ही जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारी को मामले की जांच करने की बात कही गई है. जिलाधिकारी के निर्देश  के तकरीबन 20 दिन बीतने के बावजूद इस मामले में कोई कारवाई नहीं की गई है.


नतीजतन इम्तियाज ने मीडिया के सामने अपनी बात रखी. उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन केवल कहीं एक जगह सड़क की ऊपरी परत हटा कर देखें तो सारी सच्चाई सामने आ जाएगी.

मामले में ग्रामीण विकास पदाधिकारी विकास जायसवाल ने बताया कि मामले की जानकारी प्राप्त हुई है जिसके बाद आगे की कारवाई की जा रही है.























No comments