Header Ads

पर्यावरण को बचाने के लिए लिया पॉलिथीन मुक्त बक्सर बनाने का संकल्प..

इस दौरान सदर एसडीओ श्री उपाध्याय राहगीरों व दुकानदारों से मिले और आगामी 14 दिसंबर को प्लास्टिक थैली को बंद करने का सरकार द्वारा लिए गए फैसले के बारे में जानकारी दी गई

- सदर अनुमंडल अधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय तथा सतीश कुमार ने किया अभियान का नेतृत्व

- बक्सर की सड़कों पर घूमे अधिकारी तथा प्रबुद्ध जन, पर्यावरण को बचाने की हुई अपील.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: 14 दिसंबर 2018 से राज्य सरकार ने प्लास्टिक थैली के उपयोग पर पूर्णतः रोक लगाने का फैसला लिया है.
किला मैदान बक्सर से सुबह करीब 9:00 बजे लोगों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई. रैली का नेतृत्व सदर एसडीओ केके उपाध्याय कर रहे थे हाथों में स्लोगन लिए हुए अनेकों लोग रैली में शामिल हुए. रैली में डीएसपी सतीश कुमार, नगर परिषद की मुख्य पार्षद माया देवी, उप मुख्य पार्षद बबन सिंह, ईओ राजीव कुमार सिंह, डॉ. श्रवण तिवारी, दीपक पांडेय, वार्ड आयुक्त हैदर अली, रमेश कुमार, पप्पू चौबे, हनुमान अग्रवाल, हिमांशु चतुर्वेदी, बंटी, प्रमोद बाबा समेत अन्य कई सामाजिक एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे.

 उक्त रैली किला मैदान से चलकर वीर कुंवर सिंह चौक, रामरेखा घाट रोड, पीपी रोड, ठठेरी बाजार रोड, सत्यदेव गंज, गोला बाजार रोड, मेन रोड, होते हुए पुनः किला मैदान में वापस जाकर संपन्न हुआ. इस दौरान सदर एसडीओ श्री उपाध्याय राहगीरों व दुकानदारों से मिले और आगामी 14 दिसंबर को प्लास्टिक थैली को बंद करने का सरकार द्वारा लिए गए फैसले के बारे में जानकारी दी गई. उन्होंने कहा कि प्लास्टिक से जहां मिट्टी की संरचना प्रभावित हो रही है. वहीं जल भी दूषित हो रहा है. प्लास्टिक के उपयोग से पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंच रहा है. रैली में शामिल सभी सामाजिक एवं गणमान्य लोगों ने आम नागरिकों संदेश दिया कि प्लास्टिक का उपयोग मानव जीवन के लिए जहर के उपयोग के बराबर है. प्लास्टिक से तौबा कर ही मिट्टी जल और पर्यावरण को बचाया जा सकता है.

 रैली में उपस्थित गणमान्य लोगों ने आम जनों से अपील किया कि आप खुद भी प्लास्टिक थैली के उपयोग से बचें एवं लोगों को भी प्लास्टिक थैली के उपयोग से बचने की सलाह दे एवं उनसे होने वाले नुकसान के बारे में उन्हें बताएं. ताकि मिट्टी जल एवं पर्यावरण को शुद्ध एवं सुरक्षित रखा जा सके.

इन्द्रकांत तिवारी.























No comments