Header Ads

पंचायत की विकास योजनाओं में लूट-खसोट मचाने वाले मुखिया को पदच्युत करने की कार्रवाई शुरू ..

जिला पदाधिकारी से प्राप्त निर्देशों के अनुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पंचायती राज पदाधिकारी को पत्र लिखकर पंचायत राज अधिनियम 2006 के अंतर्गत वर्तमान मुखिया को पदच्युत करने की कारवाई को आदेश निर्गत किया है. 

- जिलाधिकारी ने दिया आदेश, प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पंचायती राज पदाधिकारी को लिखा पत्र.
- 14 वां वित्त आयोग की योजनाओं में अनियमितता तथा सरकारी राशि के गबन के लगे हैं आरोप.

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: सिमरी प्रखंड के ग्राम पंचायत काजीपुर में 14 वां वित्त आयोग के द्वारा हुए विभिन्न विकास कार्यों में भारी अनियमितता बरतने तथा लाखों की राशि का गबन करने के आरोपों के सही साबित होने के तथा पंचायत के मुखिया अख्तर अली, सचिव तथा योजना के अभिकर्ता चंद्रमा प्रसाद, आरडब्ल्यूडी के कनीय अभियंता महेश मोची तथा सहायक अभियंता हरिशंकर प्रसाद के विरुद्ध दर्ज प्राथमिकी के आलोक में जिला पदाधिकारी से प्राप्त निर्देशों के अनुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पंचायती राज पदाधिकारी को पत्र लिखकर पंचायत राज अधिनियम 2006 के अंतर्गत वर्तमान मुखिया को पदच्युत करने की कारवाई को आदेश निर्गत किया है.

बता दें कि सभी आरोपियों ने पंचायत की विभिन्न योजनाओं में जहां अनियमितता बरती है, वहीं सरकारी राशि का भी गबन कर लिया है. हालात यह है कि एक ही जगह काम कराने के लिए अलग-अलग योजनाओं में दो बार रुपयों की निकासी की गई है. मामले में जांचोपरांत आरोपों को सही पाते हुए यह कार्रवाई की जा रही है. प्रशासन द्वारा की गई इस बड़ी कार्रवाई के बाद भ्रष्टाचारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.
























No comments