Header Ads

सिविल लाइंस में घर में आग से लाखों की संपत्ति स्वाहा ..

मोहम्मद बेचन (कुर्बान) एवं उनके भाई अपने सब्जी की दुकान पर दुकानदारी कर रहे थे एवं घर के सभी सदस्य शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए गए थे.

- रविवार की दोपहर 12:00 बजे की है घटना
- नगर थाना क्षेत्र का है इलाका.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के सिविल लाइन वार्ड नंबर 23 के रहने वाले मुहम्मद बेचन (कुर्बान) के घर में सोमवार दोपहर 12:00 बजे के करीब शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. आग की लपटें एवं घर से निकलते धुएँ को देखकर आसपास के लोगों ने अपनी छतों से पानी और बालू फेंक कर आग को बुझा दिया और तत्काल घर में आग लगने की सूचना मोहम्मद बेचन (कुर्बान) को फोन के माध्यम से दी. बेचन स्टेट बैंक के नीचे आलू प्याज एवं सब्जी के विक्रेता हैं. मोहम्मद बेचन (कुर्बान) उनके भाई घर पर पहुंचे. जहां पहुंचने के बाद उन्होंने पाया की घर के सभी समान जल चुके हैं एवं लोगों ने पानी और बालू फेंक कर आग पर काबू पा लिया था. इस अगलगी की घटना में घर के स्वामी की लाखों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई. जिस वक्त घर में आग लगी मोहम्मद बेचन (कुर्बान) एवं उनके भाई अपने सब्जी की दुकान पर दुकानदारी कर रहे थे एवं घर के सभी सदस्य शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए गए थे.
























No comments