किसान महापंचायत को लेकर कांग्रेस ने झोंकी ताकत ..
बक्सर के किला मैदान में महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 20 हज़ार से ज्यादा किसानों के भाग लेने की संभावना है. उन्होंने कहा कि महापंचायत किसानों की होगी और इसके द्वारा बक्सर जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग को सरकार के समक्ष रखते हुए जिले को सूखाग्रस्त घोषित कराया जाएगा
- प्रदेश के नेताओं के साथ सदर विधायक तथा जिलाध्यक्ष की टीमों ने विभिन्न गांवों में लगाई चौपाल.
- कहा, समस्याओं के समाधान तक जारी रहेगा संघर्ष.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने हेतु अन्य किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस द्वारा जनसंपर्क तथा ज्यादा से ज्यादा संख्या में किसानों की उपस्थिति को लेकर विभिन्न गांव में किसान चौपाल लगाई गई. किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए प्रदेश से आए प्रभारी सचिव वीरेंद्र सिंह राठौर ने सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी के साथ नदांव तथा पवनी गांव में चौपाल लगाकर किसानों के साथ जनसंवाद किया. दूसरी तरफ प्रदेश से ही आए श्याम सुंदर सिंह के साथ जिला अध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन ने अतिमी तथा अरियांव गाँव में चौपाल लगा कर किसानों को महापंचायत में आने का आह्वान किया.
नेताओं ने कहा कि बक्सर के किला मैदान में महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 20 हज़ार से ज्यादा किसानों के भाग लेने की संभावना है. उन्होंने कहा कि महापंचायत किसानों की होगी और इसके द्वारा बक्सर जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग को सरकार के समक्ष रखते हुए जिले को सूखाग्रस्त घोषित कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगे सरकार द्वारा नहीं मांगी गई तो किला मैदान से एक जन आंदोलन का आगाज होगा. उन्होंने कहा कि किसानों की आवाज़ को बहरी सरकार तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा.
कार्यक्रम में बजरंगी मिश्रा, कामेश्वर पांडेय, अमरनाथ पांडेय, डॉ उमा शंकर पांडेय, डॉ मनोज पांडेय, हरिशंकर त्रिवेदी, स्नेहाशीष वर्धन, बुचा उपाध्याय, निसार अहमद, पंकज उपाध्याय, विभोर द्विवेदी, शिवजी चौधरी, अनिल उपाध्याय, अमरेंद्र दुबे, संतोष मिश्र, धर्मेंद्र सिंह समेत कई किसान उपस्थित थे.
Post a Comment