विभिन्न थाना क्षेत्रों में विनष्ट हुई 8853 लीटर शराब ..
बताया कि शराबबंदी के बाद विभिन्न थाना क्षेत्रों में पकड़ी गई शराब को विनष्ट कर दिया जाता है. उसी के तहत आज जिलेभर में विभिन्न थाना क्षेत्रों में भी अभियान चलाया गया
- बिहार में लागू मद्य निषेध के तहत आयोजित था विनष्टीकरण कार्यक्रम.
- दंडाधिकारी के साथ मौजूद रहे थानाध्यक्ष.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सूबे में लागू मद्य निषेध कानून के तहत विभिन्न थानों में जप्त शराब का रविवार को विनष्टीकरण किया गया. इस दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों में जप्त कुल 8853 लीटर शराब को रोलर से कुचलवा दिया गया. मिली जानकारी के मुताबिक नगर थाना क्षेत्र में जप्त एक 1190 लीटर शराब को विनष्ट किया गया. इस दौरान अंचलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष अविनाश कुमार मौके पर मौजूद रहे. दूसरी तरफ औद्योगिक थाना क्षेत्र में विभिन्न कांडों में जप्त 465 लीटर शराब का विनष्टीकरण प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा एवं थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार की मौजूदगी में हुआ. राजपुर थाना क्षेत्र से जप्त 105 लीटर शराब का विनष्टीकरण प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह एवं सुनील कुमार निर्झर की उपस्थिति में किया गया. इटाढ़ी थाना क्षेत्र से जप्त कुल 35 सौ लीटर शराब को थानाध्यक्ष संजय कुमार के समक्ष विनष्ट किया गया. मुरार में पाँच कांडों में जप्त कुल 230 लीटर शराब को दंडाधिकारी बद्री प्रसाद गुप्ता तथा थानाध्यक्ष मनोज पाठक की उपस्तिथि में विनष्ट किया गया. वहीं नावानगर में तीन कांडों में जप्त कुल 3464 लीटर शराब को अंचलाधिकारी अमरेश कुमार एवं थानाध्यक्ष जुनैद आलम की उपस्थिति में विनष्ट किया गया. वहीं डुमराँव में एसडीओ हरेंद्र राम तथा थानाध्यक्ष शिव नारायण राम की उपस्थिति में सैकड़ों लीटर शराब विनष्ट की गई.
इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा ने बताया कि शराबबंदी के बाद विभिन्न थाना क्षेत्रों में पकड़ी गई शराब को विनष्ट कर दिया जाता है. उसी के तहत आज जिलेभर में विभिन्न थाना क्षेत्रों में भी अभियान चलाया गया.
Post a Comment