बाबा साहब की जयंती सह सामूहिक विवाह कार्यक्रम को लेकर हुई बैठक ..
उपस्थित सदस्यों ने कहा कि इस बार पिछले साल से भी ज्यादा भव्य तरीके से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें एक साथ कई लोगों कि दहेज मुक्त शादी कराई जाएगी
- सदर प्रखंड के छोटका नुआंव गाँव में आयोजित होगा कार्यक्रम.
- बैठक में शामिल रहे कर्मचारी संघ के लोग.
जागरण संवाददाता, बक्सर: बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती सह सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन इस वर्ष भी सदर प्रखंड के छोटका नुआंव पंचायत में आयोजित किया जाएगा. इस संबंध में रविवार को बिहार राज्य अनुसूचित जाति-जनजाति कर्मचारी संघ की जिला इकाई की बैठक नया बाजार स्थित रविदास आश्रम में की गई. बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष जनार्दन राम के द्वारा की गई. बैठक में समारोह की तैयारियों की समीक्षा की गई. साथ ही साथ सदस्यों द्वारा तैयारियों को लेकर विभिन्न सुझाव दिए गए. इस दौरान उपस्थित सदस्यों ने कहा कि इस बार पिछले साल से भी ज्यादा भव्य तरीके से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें एक साथ कई लोगों कि दहेज मुक्त शादी कराई जाएगी.
बैठक में हीरालाल राम, श्रीनिवास राम, अंकित कुमार मुकेश कुमार उमेश कुमार विद्यासागर वीरेंद्र कुमार मुंशी राम चंद्र शेखर राम महेंद्र राम संतोष कुमार जितेंद्र कुमार समेत कई लोग उपस्थित रहे.
Post a Comment