भ्रष्टाचार और मनमानी का आरोप लगाकर भंग की गई जिला फुटबॉल एसोसिएशन कमेटी ..
बिहार फुटबॉल संघ पटना के सचिव को पत्र लिखकर इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि फुटबॉल संघ के सचिव भूपेंद्र कुमार सिन्हा की मनमानी की वजह से आए दिन भिन्न-भिन्न प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं
- संयुक्त रूप से कार्यकारी सचिव किए गए नियुक्त.
- शीघ्र ही गठित होगी कार्यकारी कमेटी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिला फुटबॉल एसोसिएशन की कमेटी को भ्रष्टाचार और मनमानी का आरोप लगाकर भंग कर दिया गया है. इस बाबत अध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा ने बिहार फुटबॉल संघ पटना के सचिव को पत्र लिखकर इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि फुटबॉल संघ के सचिव भूपेंद्र कुमार सिन्हा की मनमानी की वजह से आए दिन भिन्न-भिन्न प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं. ऐसे में यह प्रतीत होता है कि बक्सर के वर्तमान सचिव श्री सिन्हा संघ को बेहतर ढंग से नहीं चला पा रहे हैं. ऐसी परिस्थिति में बक्सर जिला फुटबॉल संघ को भंग कर दिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने कार्यकारी सचिव की नियुक्ति के संबंध में पत्र लिखा गया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि बक्सर जिला फुटबाल के बेहतर भविष्य हेतु कार्यकारी सचिव की नियुक्ती संयुक्त रुप से की जा रही है. ताकि जिले में फुटबॉल से संबंधित गतिविधि संयुक्त रूप से युक्त कार्यकारी सचिव में निर्भय कुमार पांडेय तथा संतोष कुमार पांडेय शामिल हैं. भविष्य में दोनों सचिव अपने स्वविवेक से एक कार्यकारी समिति का गठन करेंगे जो कि अगले चुनाव तक कार्यरत होगी.
Post a Comment