नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी को पुलिस ने किया गिरफ्तार ..
पांडेय पट्टी के रहने वाले दीनानाथ पांडेय तथा नगर के मेन रोड के निवासी विमल केजरीवाल के बीच जमीन को लेकर कुछ विवाद था. जिसके लिए दीनानाथ पांडेय ने न्यायालय में उनके विरुद्ध मामला दर्ज कराया था
- न्यायालय से प्राप्त वारंट के आलोक में पुलिस ने की कारवाई
- नगर थाना क्षेत्र के जमुना चौक के समीप से हुई गिरफ्तारी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक फरार वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. गिरफ्तार व्यक्ति नगर के जाने-माने व्यवसायी के रूप में जाने जाते हैं.
दरअसल, पांडेय पट्टी के रहने वाले दीनानाथ पांडेय तथा नगर के मेन रोड के निवासी विमल केजरीवाल के बीच जमीन को लेकर कुछ विवाद था. जिसके लिए दीनानाथ पांडेय ने न्यायालय में उनके विरुद्ध मामला दर्ज कराया था. इस मामले में न्यायालय द्वारा विमल केजरीवाल के विरुद्ध वारंट जारी कर दिया गया था. जिसके आलोक में पुलिस में उन्हें गुरुवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया. मामले में सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नगर के पांडेय पट्टी रेलवे क्रॉसिंग के समीप स्थित एक जमीन को लेकर दोनों लोगों द्वारा दावा किया जाता है. उसी को लेकर न्यायालय मामला दर्ज कराया गया है. नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यवसायी को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया.
Post a Comment