Header Ads

सघन वाहन जांच से मचा हड़कंप, काम नहीं आयी रसूखदार की पैरवी ..

जवानों ने वाहन की पूरी तरह से तलाशी ली तथा व्यवसायी के हथियारों के कागजात की भी जांच की. पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद जवानों ने उन्हें जाने दिया. हालांकि, इस दौरान चर्चाओं का बाजार गर्म रहा

- जवानों ने एक एक वाहन के लिए तलाशी.

- आचार संहिता के अनुपालन को   दिखे तत्पर.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. नगर समेत जिले के विभिन्न स्थानों पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, एसटीएफ तथा बिहार पुलिस के द्वारा नियमित रूप से जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को नगर के ज्योति प्रकाश चौक के समीप सीआईएसएफ, एसटीएफ तथा बिहार पुलिस के जवानों द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. जिसमें आने जाने वाले हर दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों की सघन जांच की गई. वाहनों को रोक कर उन की डिक्की समेत सम्पूर्ण जाँच की गई. यही नहीं इसी बीच लोगों को वाहन चालन के समय हेलमेट पहनने, वाहनों के कागजात लेकर चलने तथा ट्रिपल लोड नहीं चलने की सलाह भी दी गई.

रसूखदार की गाड़ी को रोका तो मचा हड़कंप:

वहां जांच के दौरान उस समय अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया जब नगर के एक रसूखदार व्यवसायी की चार पहिया वाहन को जवानों द्वारा रोक दिया गया. पहले तो व्यवसाई ने अपना परिचय दिया लेकिन जवानों ने उनकी एक न सुनी तथा कहा कि वह अपनी ड्यूटी जरूर पूरी करेंगे. जवानों ने वाहन की पूरी तरह से तलाशी ली तथा व्यवसायी के हथियारों के कागजात की भी जांच की. पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद जवानों ने उन्हें जाने दिया. हालांकि, इस दौरान चर्चाओं का बाजार गर्म रहा.
















No comments